‘अथिया मेरी फ्रेंड…’, राहुल को लेकर दिल्ली टीम के मालिक का VIDEO वायरल
पार्थ जिंदल ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, ‘ऑक्शन से पहले केएल से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई थी. मुझे नहीं पता कि ये सही होता या गलत. मैं केएल को काफी लंबे समय से जानता हूं. वो मेरे अच्छे दोस्त हैं. वो बेंगलुरु से हैं, हमने बेंगलुरु एफसी (फुटबॉल) खरीदी. वह कुछ मुकाबले देखने भी आए.’