‘अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा…’, हनी सिंह ने बिना नाम लिए बादशाह-रफ्तार पर किया अटैक
सिर्फ इतना ही नहीं हनी सिंह ने सोनाक्षी सिन्हा जो कि सिंगर की जिगरी दोस्त हैं, उनका शुक्रिया अदा भी किया. क्योंकि सोनाक्षी ने हनी की जब तबीयत खराब थी तो काफी देखभाल की थी.