Blog

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, तीन की मौत, फायरिंग में शूटर भी मारा गया – Multiple injuries reported in a shooting at a Christian school in Madison NTC


अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां विस्कॉन्सिन के मैडिसन में एक ईसाई स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वारदात में शूटर भी मारा गया है. फायरिंग की इस घटना में 6 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस अब तक शूटर की पहचान नहीं कर पाई है. यह भी पता नहीं चल सका है कि हमलावर ने वारदात को क्यों अंजाम दिया.

मैडिसन पुलिस के मुताबिक सुबह 10:57 बजे (स्थानीय समय) एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कई लोग घायल भी मिले. बता दें कि मैडिसन के जिस स्कूल में फायरिंग की घटना हुई, उस प्राइवेट स्कूल में किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं.

बता दें कि अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. यूएस के अलग-अलग शहरों में कभी कोई सिरफिरा क्लब में घुसकर फायरिंग कर देता है तो कभी स्कूलों में भी गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं.

मास शूटिंग की दिल दहलाने वाली 5 घटनाएं

1. अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई 2022 को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना हुई. मास शूटिंग के दौरान 10 लोग गोलीबारी का शिकार हुए. इनमें से 3 की मौत हो गई.

2. कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई 2022 को हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 3 को जान गंवानी पड़ी.

3. अमेरिका में 4 जुलाई 2022 को 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान शिकागो के इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में परेड का आयोजन किया गया. यहां अचानक फायरिंग होने लगी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके ठीक अगले ही दिन 5 जुलाई को इंडियाना के ब्रेइंडियाना के गैरी इलाके में फायरिंग के चलते 3 लोगों की जान चली गई.

4. ओकलाहोमा के टुलसा में 1 जून 2022 को एक शख्स अस्पताल की बिल्डिंग में घुस गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार ने खुद की भी जान ले ली.

5. सबसे ज्यादा खतरनाक घटना 15 मई 2022 को अमेरिका के टेक्सास में सामने आई. जब उवाल्डे शहर में 18 साल के लड़के ने स्कूल में घुसकर गोलियां बरसाईं और 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 3 शिक्षक भी अपनी जान गंवा बैठे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *