Blog

अमेरिका में शशि थरूर, सऊदी अरब में ओवैसी… दुनिया में PAK को बेनकाब करेंगे MPs के ये 7 डेलिगेशन – Shashi Tharoor in America Owaisi in Saudi Arabia 7 delegations of MPs expose Pakistan to the world ntc


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को ऐसी चोट दी है जिसे सुनकर उसकी आनेवाली कई नस्लों की भी रूह कांप जाएगी, लेकिन बात अब आगे बढ़ चुकी है. भारत ने ठान लिया है कि पाकिस्तान के झूठ और आतंक की फैक्ट्री का दरवाजा दुनिया के मंचों पर खोला जाएगा. पाकिस्तान को बेनकाब करने की जिम्मेदारी 7 सांसदों को दी गई है, जो अपने डेलिगेशन को लीड करेंगे और दुनिया को बताएंगे कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा गढ़ है और आतंकवाद पर शहबाज की सरकार कैसे दुनिया की आंखों में धूल झोंक रही है.

कौन लीड करेगा डेलिगेशन?

इन 7 डेलिगेशन का नेतृत्व करने वाले सांसद- शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा (बीजेपी), संजय कुमार झा (जेडीयू), कनिमोई करुणानिधि (डीएमके), NCP (एसपी) से सुप्रिया सुले और शिवसेना (शिंदे गुट) से श्रीकांत शिंदे हैं. बता दें कि बैजयंत पांडा का डेलिगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया जाएगा. इसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे.

वहीं रविशंकर प्रसाद का डेलिगेशन यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली ईयू और डेनमार्क जाएगा. वहीं शशि थरूर का डेलिगेशन अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएगा. थरूर के डेलिगेशन में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या भी होंगे.

PAK को बेनकाब करेगा प्रतिनिधिमंडल

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने X पर एक लिस्ट जारी कर बताया है कि कौन सा सांसद किस देश में जाएगा और उसके डेलिगेशन में कौन-कौन शामिल होगा. इसके साथ ही किरेन रिजिजू ने कहा कि ये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे. ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया को ये मैसेज देगा कि भारत आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप के खिलाफ सख्त और एकजुट रुख रखता है. प्रतिनिधिमंडल में कई दलों के सांसद, प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और वरिष्ठ राजनयिक शामिल होंगे.

पाकिस्तान को एक्सपोज करने के लिए 7 सांसदों के नेतृत्व में डेलिगेशन अलग-अलग देशों में जाएगा. इसे 7 ग्रुप्स में बांटा गया है.

Group-1

क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश
1 बैजयंत पांडा सांसद, भाजपा (लीड करेंगे) सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
2 डॉ. निशिकांत दुबे सांसद, भाजपा  
3 फंगनोन कोन्यक सांसद, भाजपा  
4 रेखा शर्मा सांसद, भाजपा  
5 असदुद्दीन ओवैसी सांसद, AIMIM  
6 सतनाम सिंह संधू सांसद, (नामित)  
7 गुलाम नबी आज़ाद  
8 हर्ष श्रृंगला (राजदूत )  

Group-2

क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश
1 रविशंकर प्रसाद सांसद, भाजपा (लीड करेंगे) यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
2 डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी सांसद, भाजपा  
3 प्रियंका चतुर्वेदी सांसद, शिवसेना (UBT)  
4 गुलाम अली खटाना सांसद, (नामित)  
5 डॉ. अमर सिंह सांसद, कांग्रेस  
6 समिक भट्टाचार्य सांसद, भाजपा  
7 एमजे अकबर  
8 पंकज सरन (राजदूत)  

 Group-3

क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश
1 संजय कुमार झा सांसद, जेडीयू (लीड करेंगे) इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
2 अपराजिता सारंगी सांसद, भाजपा  
3 यूसुफ पठान सांसद, तृणमूल कांग्रेस   
4 बृज लाल सांसद, भाजपा  
5 डॉ. जॉन ब्रिटास सांसद, सीपीआई (एम)  
6 प्रधान बरूआ सांसद, भाजपा  
7 डॉ. हेमांग जोशी सांसद, भाजपा  
8 सलमान खुर्शीद  
9 मोहन कुमार (राजदूत)  

Group-4

क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश
1 श्रीकांत एकनाथ शिंदे सांसद, शिवसेना (लीड करेंगे) यूएई, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, सिएरा लियोन
2 बांसुरी स्वराज सांसद, भाजपा  
3 ई.टी. मोहम्मद बशीर सांसद, आईयूएमएल  
4 अतुल गर्ग सांसद, भाजपा  
5 डॉ. सस्मित पात्रा सांसद, बीजेडी  
6 मनन कुमार मिश्रा सांसद, भाजपा  
7 एसएस अहलूवालिया  
8 सुजन चिनॉय (राजदूत)  

Group-5

क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश
1 डॉ. शशि थरूर सांसद, कांग्रेस (लीड करेंगे) अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील, कोलंबिया
2 शांभवी सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)  
3 डॉ. सरफराज अहमद सांसद, झामुमो  
4 जी.एम. हरीश बालयोगी सांसद, तेलुगू देशम पार्टी  
5 शशांक मणि त्रिपाठी सांसद, भाजपा  
6 भुवनेश्वर कलिता सांसद, भाजपा  
7 मिलिंद मुरली देवड़ा सांसद, शिवसेना  
8 तरणजीत सिंह संधू (राजदूत)  
9 तेजस्वी सूर्या सांसद, भाजपा  

Group-6

क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश
1 कनिमोई करुणानिधि सांसद, डीएमके (लीड करेंगे) स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस
2 राजीव राय सांसद, समाजवादी पार्टी  
3 मियां अल्ताफ अहमद सांसद, नेशनल कॉन्फ्रेंस  
4 कैप्टन बृजेश चौटा सांसद, भाजपा  
5 प्रेम चंद गुप्ता सांसद, राजद  
6 डॉ. अशोक कुमार मित्तल सांसद, आम आदमी पार्टी  
7 मंजीव एस. पुरी (राजदूत)  
8 जावेद अशरफ (राजदूत)  

Group-7

क्र.सं. डेलिगेशन दौरे पर जाने वाले देश
1 सुप्रिया सुले सांसद, NCP (एसपी) (लीड करेंगे) मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका
2 राजीव प्रताप रूडी सांसद, भाजपा  
3 विक्रमजीत सिंह साहनी सांसद, आम आदमी पार्टी  
4 मनीष तिवारी सांसद, कांग्रेस  
5 अनुराग सिंह ठाकुर सांसद, भाजपा  
6 लवु श्री कृष्ण देवयालु सांसद, तेलुगू देशम पार्टी  
7 आनंद शर्मा  
8 वी. मुरलीधरन  
9 सैयद अकबरुद्दीन (राजदूत)  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *