Blog

‘अमेरिका में सरकारी कर्मियों को देना होगा काम का ब्योरा, वरना नौकरी…’, एलन मस्क का अजीबोगरीब फरमान – Elon Musk says US government workers must detail their workweek or get fired ntc


अमेरिकी अरबपति कारोबारी और ट्रम्प प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने ऐलान किया कि अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को अब अपने काम का ब्योरा देना होगा. उन्हें ये बताना होगा कि उन्होंने सप्ताहभर क्या काम किया, अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा.

बता दें कि पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया था, इसमें उन्होंने कहा था कि DOGE को संघीय कार्यबल छोटा करने और उसे नया आकार देने के अपने प्रयासों में और अधिक आक्रामक होना चाहिए. इसके बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया और ये ऐलान किया. मस्क ने कहा कि सभी फेडरल कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा, जिसमें ये पूछा जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया. जवाब न देने पर आपका रिजाइन माना जाएगा.

इसके बाद सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC), नेशनल ओसिनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA), सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंटेशन (CDC) समेत कई सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को ‘वॉट डिड यू डू लास्ट वीक?’ की ई-मेल भेजी गई. इस ईमेल में कर्मचारियों से 5 पॉइंट्स में उनके काम का ब्योरा देने के लिए कहा गया है और उन्हें सोमवार रात 11:59 तक जवाब देने का वक्त दिया गया है.

मस्क के आदेश की वैधता पर सवाल

इस आदेश की कानूनी वैधता को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ये स्पष्ट नहीं है कि मस्क के पास फेडरल कर्मचारियों को बर्खास्त करने का कानूनी अधिकार है या नहीं. कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो (CFPB) के कर्मचारियों को भी ये ईमेल मिली है, लेकिन इस एजेंसी के अधिकांश कर्मचारियों को इस महीने की शुरुआत से कोई भी कार्य करने से रोक दिया गया था, जिससे यह आदेश और भी जटिल हो गया है,

यूनियन ने किया कड़ा विरोध

सरकारी कर्मचारियों की यूनियन AFGE (अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉई) ने इस आदेश का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वे किसी भी अवैध बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देंगे. AFGE के अध्यक्ष एवरेट केली ने कहा एक बार फिर एलन मस्क और ट्रम्प प्रशासन ने फेडरल कर्मचारियों और उनके द्वारा जनता को दी जाने वाली सेवाओं के प्रति अपनी अवमानना दिखाई है.

सरकारी खर्चों में कटौती की जल्दबाजी से हो रही अव्यवस्था

ट्रंप प्रशासन सरकारी खर्चों में कटौती के लिए फेडरल कर्मचारियों की संख्या कम कर रहा है, DOGE के तहत पहले उन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, जिन्हें निकालना आसान है, जैसे जो दो साल से कम समय से नौकरी में हैं या हाल ही में पदोन्नति पाए हैं. हालांकि इस जल्दबाजी में की जा रही कटौती से कई गंभीर गलतियां हो रही हैं, जिससे परमाणु सुरक्षा, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करना पड़ा है. व्हाइट हाउस ने हाल ही में एक अदालती फाइलिंग में कहा था कि मस्क के पास DOGE पर कोई आधिकारिक अधिकार नहीं है, और वह इस कार्यक्रम के कर्मचारी भी नहीं हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *