अलविदा मनमोहन सिंह… बेटी ने दी मुखाग्नि, पूर्व PM के पार्थिव शरीर को राहुल गांधी ने दिया कंधा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. विभिन्न दलों के शीर्ष नेता भारत के आर्थिक उदारीकरण के निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, अमित शाह, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने पूर्व पीएम को नम आंखों से विदाई दी. इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री जैसे विदेशी गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.