आजतक की खबर का असर, महाकुंभ में महिलाओं के नहाने के वीडियो बेच रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन – Womens Bathing Video Photo Prayagraj Mahakumbh Sale Telegram Share Facebook Social Media FIR lclnt
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों की अमर्यादित वीडियो को पोस्ट करने और बेचने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दो मामलों में केस दर्ज किया गया है, जिनमें से एक में इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया है. इस अकाउंट से महिला स्नानार्थियों की अशोभनीय वीडियो पोस्ट की जा रही थीं.
दूसरे मामले में टेलीग्राम चैनल CCTV CHANNEL 11 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस चैनल पर महिला स्नानार्थियों की वीडियो अलग-अलग कीमत में उपलब्ध कराई जा रही थीं.
पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. कुंभ में अब तक सोशल मीडिया से संबंधित 12 FIR दर्ज की जा चुकी है.
महाकुंभ के नाम पर टेलीग्राम पर बेचे जा रहे महिलाओं के नहाने के वीडियो
50 करोड़ से ज्यादा लोग लगा चुके हैं डुबकी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. हर दिन लाखों लोग इस महापर्व का हिस्सा बनने जा रहे हैं और हर हाथ में मोबाइल है. ऐसे में कौन किसकी फोटो ले रहा है, किसका वीडियो बना रहा है, इसका हिसाब रखना आसान नहीं है.
लेकिन कुंभ में एक खतरनाक चलन चल रहा है, जिसमें महाकुंभ के नाम पर बड़े पैमाने पर महिलाओं की नहाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. न सिर्फ शेयर किए जा रहे हैं बल्कि उन्हें बेच कर पैसे भी कमाए जा रहे हैं.
इन अकाउंट्स पर हो रहे शेयर
ये फोटो, वीडियो कुंभ के नाम पर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ‘#mahakumbh2025’, ‘#gangasnan’, और ‘#prayagrajkumbh’ जैसे हैशटैग्स के साथ खूब शेयर हो रहे हैं. खतरनाक बात ये है कि इनमें से कई सोशल मीडिया अकाउंट, लोगों को पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाले टेलीग्राम चैनल तक ले जाने के लिए महिलाओं के नहाने के वीडियो को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.