इस हसीना को गुपचुप डेट कर रहा ‘इमली’ फेम एक्टर, तस्वीरों से खुली पोल, करेगा शादी?
अक्टूबर में आरुषि के बर्थडे पर मनस्वी ने उनके साथ फोटो शेयर करके एक पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- मैं पूरी तरह से तुम्हारा हूं. हर दिन, इस जिंदगी में और हर जन्म में मैं तुम्हें चुनता हूं.