Blog

कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के लिए पुतिन ने मांगी माफी, रूसी मिसाइल से हुआ था हमला, गई थी 38 लोगों की जान – Kazakhstan Plane Crash Russia Vladimir Putin Apologize For Tragic Incident NTC


कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने “माफी” मांगी है. रूस ने हादसे को एक ‘दुखद घटना’ बताते हुए कहा कि एयर डिफेंस उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमलों का जवाब दे रहा था, जब यह हादसा हो गया. इससे पहले अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलिएव ने पुतिन से कहा था कि प्लेन में रूसी एयर स्पेस में बाहरी हस्तक्षेप हुआ था, फिर विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और अक्ताऊ की तरफ मुड़ना पड़ा.

फ्लाइट J2-8243 कजाकिस्तान के अक्ताउ में बुधवार को क्रैश कर गया था. दावा है कि उस दौरान इलाके में यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था, जिसका रूसी एयर डिफेंस जवाब दे रही थी. हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि विमान की बॉडी में तुछ सुराख हो रखे थे, जो कि संभावित रूप से मिसाइल के टुकड़े लगने से हुए थे. इस हादसे में दो पायलट और क्रू मेंबर समेत 38 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: क्या रूसी मिसाइल से कजाकिस्तान में क्रैश हुआ प्लेन? अब अजरबैजान एयरलाइंस का आया बयान

रूस ने यूक्रेन पर आरोप मढ़ने की कोशिश की थी!

हादसे के बाद अजरबैजान एयरलाइंस की तरफ से सर्वे किया गया और रिपोर्ट में दावा किया गया कि रूसी एयर डिफेंस ने गलती से विमान पर हमला कर दिया था. यह हमला सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम से किया गया था. अब रूस ने इन आरोपों को स्वीकार किया है, जो कि पहले यूक्रेन पर आरोप मढ़ने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, यूक्रेन ने आरोपों को खारिज किया था, और जांच की अपील की थी.

पुतिन ने बयान जारी कर माफी मांगी

पुतिन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुखद घटना के लिए माफी मांगते हैं, और एक बार फिर मृतकों के परिवार के प्रति उनकी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.” बयान में रूस ने कहा, “उस समय ग्रोज्नी, मॉजडोक और व्लादिकावकाज इलाके में यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था, जिसका एयर डिफेंस जवाब दे रहा था.”

अजरबैजान ने पुतिन से बताई थी हादसे की वजह

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलिएव ने नोटिस किया था कि विमान के साथ रूसी एयरस्पेस में बाहरी फिजिकल और टेक्निकल हस्तक्षेप हुआ था, जिससे विमान ने नियंत्रण खो दिया और फिर कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर की तरफ मुड़ना पड़ा.” यह भी दावे किए गए कि रूस डिफेंस ने विमान को ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर लैंडिंग से रोक दिया था.

यह भी पढ़ें: कजाकिस्तान प्लेन क्रैश में रूस का हाथ? सरफेस-टू-एयर मिसाइल से विमान पर अटैक करने का दावा

इनके अलावा दावा यह भी है कि विमान ने ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर दो बार लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन विफल रहा था. हालांकि, विमान जबतक अक्ताउ एयरपोर्ट पर लैंड करता, तबतक देर हो चुकी थी. विमान हादसे की सामने आई तस्वीरों में देखा गया था कि अनियंत्रित विमान सीधा रनवे से जाकर टकराया और आग लग गई, जो कि एक बड़ा हादसा साबित हुआ.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *