Blog

कनाडा का मैप शेयर कर ट्रंप ने उस पर लिख दिया ‘स्टेट ऑफ USA’, भड़के कनाडाई नेता – Donald Trump Share Canada Map wrote United States Canada Justin Trudeau ntc


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय हाइपर एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने शपथ लेने से पहले ही अपने एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है. उनके इरादे क्लियर हैं कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने का मूड बना चुके हैं. इसे लेकर उन्होंने अब सिलसिलेवार ढंग से दो मैप भी शेयर किए हैं.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो मैप शेयर किए हैं. इनमें से एक मैप में उन्होंने कनाडा को अमेरिका में दिखाया है जबकि दूसरे मैप में उन्होंने कनाडा को लेकर अपने इरादे जाहिर किए हैं, जिन्हें लेकर अब विवाद शुरू हो गया है और कनाडा के नेताओं ने ट्रंप को दो टूक जवाब देने शुरू कर दिए हैं. 

ट्रूडो से लेकर कनाडा के कई बडे़ नेताओं ने ट्रंप को दिया दो टूक जवाब

कनाडा को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे ट्रंप को जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार जवाब दिया है. इस्तीफे का ऐलान कर चुके कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा. 

ट्रूडो के अलावा कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है. जोली ने भी ट्वीट कर कहा है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों से पता चलता है कि कनाडा को एक मजबूत देश बनाने वाली बातों की उन्हें पूरी तरह से समझ नहीं है. हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है. हमारे लोग मजबूत हैं. हम धमकियों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे.

कनाडा में विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर का भी इस मुद्दे को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हम एक महान और स्वतंत्र देश हैं. हम अमेरिका के सबसे अच्छे दोस्त हैं. हमने अल-कायदा के 9/11 हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने में अमेरिकियों की मदद करने के लिए अरबों डॉलर और सैकड़ों लोगों की जान खर्च की. हम अमेरिका को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर अरबों डॉलर की उच्च गुणवत्ता वाली और पूरी तरह से विश्वसनीय ऊर्जा की आपूर्ति करते हैं.’

बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कनाडा को US का 51वां राज्य कहकर संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कई बार जस्टिन ट्रूडो को भी 51वें अमेरिकी राज्य का गवर्नर तक कह दिया है. जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई विदेश मंत्री का बयान ट्रंप की इन टिप्पणियों के बाद ही आया है.

ट्रंप और ट्रूडो में क्यो है ठनी?

ट्रूडो पिछले महीने अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो पहुंचे थे. जहां ट्रंप और ट्रूडो ने एक साथ डिनर किया था. इस डिनर के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर कर खुशी हुई. मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूंगा ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर अपनी चर्चा जारी रख सकें. इसके नतीजे बेहतरीन होंगे. 

ट्रंप की इस प्रतिक्रिया के बाद यह सवाल उठने लगा था कि आखिर ट्रंप ने ट्रूडो को गवर्नर क्यों कहा? ट्रंप ने डिनर के दौरान ट्रूडो को ऑफर दिया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए. हालांकि, यह ऑफर मजाक-मजाक में दिया गया था. लेकिन ट्रूडो ये सुनकर असहज हो गए और हंसने लगे.

बता दें कि ट्रूडो ने अमेरिका का ये दौरा ट्रंप के उस ऐलान के बाद किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि शपथ लेने के बाद वह अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले कनाडा के उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने कहा था कि कनाडा से अमेरिका में अवैध तरीके से आ रहे प्रवासियों की वजह से यह फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि ट्रूडो इन अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने में असफल रहे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *