कप मोड़ा, जाल पार करके खोला और परोस दी चाय… लोकल ट्रेन का जुगाड़ Viral – mumbai local tea vendor jugaad viral video tstf
भारत जुगाड़ का देश है, जहां हर कोई मुश्किल वक्त में नया रास्ता निकाल ही लेता है. जब लोग ऐसे अनोखे जुगाड़ देखते हैं, तो सोचते हैं कि इस समस्या का ऐसा समाधान तो कोई सोच ही नहीं सकता था. ऐसे जुगाड़ वाले वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो जाते हैं.
इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मुंबई लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखता है कि ट्रेन की खिड़की में जाली लगी हुई है, और अंदर बैठे यात्रियों को चाय पीनी है. लेकिन सवाल यह है कि चायवाला चाय का कप अंदर कैसे पहुंचाए?
इस पर चायवाले ने कमाल की तरकीब लगाई. पहले वह जाली से पेपर कप मोड़कर ट्रेन के अंदर बैठे यात्री को देता है, फिर जाली के बीच से केतली का मुंह घुसाकर उसी कप में चाय डालता है. इतना ही नहीं, पैसा भी वह इसी तरह जाली के जरिए लेता है.
देखें वायरल वीडियो
जहां चाह, वहां चाय
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा-जहां चाह, वहां चाय. वहीं, किसी ने कहा कि यह वीडियो उन लोगों के लिए है जो हर चीज के लिए बहाने बनाते हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने हाइजीन को लेकर भी चिंता जताई.
गरीब शख्स का मजाक उड़ाना ठीक नहीं
वहीं, किसी का कहना है कि यह वीडियो दिखाता है कि जब इंसान पैसा कमाने निकलता है, तो किसी भी हाल में कमाने का रास्ता निकाल ही लेता है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस गरीब शख्स का मजाक उड़ाना ठीक नहीं, क्योंकि वह बस अपनी रोजी-रोटी कमाने की कोशिश कर रहा है.
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के कई पेजों पर इसे शेयर किया गया है. इससे पहले भी मुंबई लोकल के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जहां कोई सफर के दौरान गाना गाते हुए नजर आता है या अलग-अलग अंदाज में अपनी आजीविका कमाने की कोशिश करता है.