कैनेडी भाइयों, मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या का खुलेगा राज, ट्रंप ने 50 लाख पेज के दस्तावेज रिलीज करने का आदेश जारी किया – Trump declassifies John F Kennedy Martin Luther King Jr assassination files ntc
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग की हत्याओं से संबंधित रिकॉर्ड जल्द ही सार्वजनिक होने जा रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने की मंजूरी दे दी है.
पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी, उनके भाई रॉबर्ट एफ. कैनेडी और मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से जुड़ी फाइलें पब्लिक होंगी. ट्रंप ने इससे जुड़े आदेश पर साइन करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग सालों से दशकों से इसका इंतजार कर रहे हैं.
इस एग्जिक्यूटिव आदेश पर साइन करते ही ट्रंप ने अपने एक सहयोगी को पेन देते हुए कहा कि इसे रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को दे दो. बता दें कि रॉबर्ट जूनियर को ट्रंप ने अपनी सरकार में बतौर स्वास्थ्य मंत्री चुना है.
बता दें कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की नवंबर 1963 में डलास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या को लेकर लगातार कॉन्स्पिरेसी थ्योरी सामने आती रही हैं.
वहीं, मार्टिन लूथर किंग की अप्रैल 1968 में टेनेसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी साल रॉबर्ट एफ कैनेडी की कैलिफोर्निया में हत्या की गई थी. रॉबर्ट जूनियर ने उस समय कैलिफोर्निया में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की थी.