Blog

क्या इंडिया, क्या वर्ल्डवाइड… बॉक्स-ऑफिस पर ‘वाइल्डफायर’ बनी ‘पुष्पा 2’, झुका डाले 5 टॉप रिकॉर्ड – pushpa 2 the rule wildfire on box office across worldwide india hindi allu arjun film crushes 5 biggest all time top records tmovs


‘पुष्पा 2: द रूल’ की ट्रेलर में अल्लू अर्जुन ने कह दिया था कि इस बार वो सिर्फ ‘फायर’ नहीं, ‘वाइल्डफायर’ हैं. उनका ये डायलॉग, उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए बिल्कुल सटीक है. गुरुवार को फिल्म रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने थिएटर्स में अल्लू अर्जुन की पावर साबित कर दी है. 

‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग से ही दिखने लगा था कि फिल्म की ओपनिंग धुआंधार होने वाली है, लेकिन ये सारे टॉप रिकॉर्ड तोड़ डालेगी, ये अनुमान किसी ने नहीं लगाया था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस हो या हिंदी, ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही दिन की कमाई से ऐसे 5 रिकॉर्ड टॉप किए हैं, जिनमें से हरेक रिकॉर्ड किसी भी फिल्म को भौकाली बना देता है… 

सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग
‘पुष्पा 2’ की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से ही 140 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन आ चुका था. अनुमान था कि रिलीज वाले दिन बिके टिकटों की कमाई के बाद, पहले दिन का फाइनल ओपनिंग कलेक्शन 230 करोड़ से ज्यादा हो सकता है. मगर ये आंकड़ा इतना बड़ा होगा कि 250 करोड़ से भी कहीं ज्यादा आगे निकल जाएगा, ये किसी ने नहीं सोचा होगा. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन 294 करोड़ तक पहुंच गया है.   

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के नाम था, जिसका ओपनिंग वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 233 करोड़ था. अब ‘पुष्पा 2’ और ‘RRR’ में ऑलमोस्ट 60 करोड़ का अंतर है. वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली इंडियन फिल्में हैं:

 
  फिल्म का नाम  वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन
(*भारतीय रुपये में) 
1. पुष्पा 2: द रूल  294 करोड़
2. RRR 223 करोड़
3. बाहुबली 2 217 करोड़
4. कल्कि 2898 AD 191.5 करोड़
5. सालार पार्ट 1 178.7 करोड़

इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी अभी तक RRR ही थी. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. लेकिन अब ‘पुष्पा 2’ ने इस रिकॉर्ड को बहुत बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. अब इंडिया में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह है: 

 
  फिल्म का नाम  पहले दिन नेट इंडिया कलेक्शन
(*भारतीय रुपये में) 
1. पुष्पा 2: द रूल  171 करोड़ 
2. RRR 133 करोड़
3. बाहुबली 2 121 करोड़
4. KGF 2 116 करोड़
5. कल्कि 2898 AD  95.3 करोड़

 
हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग 
सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’, पिछले साल हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी थी. इस पैन इंडिया रिलीज के हिंदी वर्जन ने 65.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. पर अब ये रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ के नाम है. अल्लू अर्जुन की फिल्म आने के बाद, अब हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग की टॉप 5 लिस्ट कुछ इस तरह है:

 
  फिल्म का नाम  पहले दिन नेट हिंदी कलेक्शन
(*भारतीय रुपये में) 
1. पुष्पा 2: द रूल  72 करोड़
2. जवान  65.5 करोड़
3. स्त्री 2 55.40 करोड़
4. पठान 55 करोड़
5. एनिमल  54.75 करोड़

दो भाषाओं में एकसाथ हाफ सेंचुरी 
प्रभास को नए पैन इंडिया दौर का सबसे बड़ा स्टार इसलिए माना गया था क्योंकि ‘बाहुबली 2’ (2017) ने ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन और हिंदी वर्जन, दोनों में धुआंधार कलेक्शन किया था. ‘बाहुबली 2’ का तेलुगू नेट कलेक्शन जहां तेलुगू में 50 करोड़ से ज्यादा था, वहीं हिंदी नेट कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा था. तब लोगों ने सोचा था कि की कभी कोई भारतीय फिल्म, दो अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 50 करोड़ नेट का लैंडमार्क पार कर सकती है? यश की ‘KGF 2’ ने हिंदी में रिकॉर्ड ओपनिंग की, मगर दूसरी किसी भाषा में 30 करोड़ तक भी नहीं पहुंची. 

7 साल पहले ‘बाहुबली 2’ के वक्त सोचा गया रिकॉर्ड अब फाइनली ‘पुष्पा 2’ ने अचीव किया है. इस फिल्म ने दो अलग-अलग भाषाओं, हिंदी और तेलुगू में 50 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है. फिल्म के तेलुगू वर्जन ने पहले दिन 80 करोड़ रुपये से ज्यादा और हिंदी वर्जन ने 72 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. 

एक घंटे में सबसे ज्यादा टिकट सेल्स 
ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म, बुक माय शो में जबसे हर घंटे किसी फिल्म की टिकट बुकिंग बताने वाला फीचर आया है, तबसे ये फिल्मों का क्रेज नापने का नया मीटर बन चुका है. शाहरुख खान की ‘जवान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और थलपति विजय की ‘लियो’ के लिए पिछले साल एक-एक घंटे में 80 हजार टिकट बुक हुए थे. इन फिल्मों के लिए जनता का क्रेज इस टिकट बुकिंग से दिख रहा था. 

इस साल प्रभास स्टारर ‘कल्कि’ के लिए जब सिर्फ एक घंटे में 97 हजार से ज्यादा टिकट बिके तो फिल्म का क्रेज देख रहे लोग हैरान रह गए. मगर अब ‘पुष्पा 2’ ने इन सबको पीछे छोड़ दिया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए गुरुवार को एक घंटे में 1 लाख से ज्यादा टिकट बुक हुए. 

अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया रिलीज 2021 में आई ‘पुष्पा 1: द राइज’ थी. सिर्फ 3 साल के अंदर और एक ही फिल्म फ्रैंचाइजी से उनका क्रेज ऐसा हो चुका है कि उन्होंने ना सिर्फ इंडियन सिनेमा के टॉप रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. बल्कि, पिछले रिकॉर्ड्स से ‘पुष्पा 2’ का अंतर भी बहुत बड़ा है. अब फिल्म फैन्स के लिए देखने वाली बात ये होगी कि ‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड को किस सुपरस्टार की कौन सी फिल्म तोड़ती है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *