Blog

क्या चीन के खिलाफ भी टैरिफ पर लगाम लगाएंगे ट्रंप? अब शी जिनपिंग से करेंगे फोन पर बात – Donald Trump Xi Jinping Phone Call America China Tariff Trade War Mexico Canada NTC


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ उन्होंने अपना रुख बदल लिया है, और दोनों देशों के नेताओं से बात करके अपनी योजना को एक महीने के लिए टाल दिया है. अब वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने वाले हैं, लेकिन दोनों नेताओं की बातचीत का एजेंडा अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मंगलवार को फोन-कॉल शेड्यूल है.

डोनाल्ड ट्रंप के चीनी वस्तुओं पर टैरिफ थोपने के बाद शी जिनपिंग प्रशासन ने भी अमेरिका का जैसे-को-तैसा जवाब दिया है. मसलन, चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया, और  ऊर्जा, वाहनों और उपकरणों के इंपोर्ट पर टैक्स लगाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: मेक्सिको के बाद कनाडा को भी मिली एक महीने की मोहलत, ट्रंप ने 30 दिन के लिए टाला टैरिफ वॉर

मेक्सिको-कनाडा के खिलाफ ट्रंप का बदला रुख

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ को एक महीने के लिए टाल दिया है, क्योंकि उन्होंने अमेरिका में फेंटेनाइल नाम के ड्रग्स की सप्लाई को रोकने के लिए कदम उठाने पर सहमति दी है. मसलन, अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि मेक्सिको-कनाडा की सीमाओं से अमेरिका में होने वाली ड्रग सप्लाई से हर साल हजारों अमेरिकी मारे जा रहे हैं, और वह इसे किसी भी हद तक जाकर रोकना चाहते हैं.

टैरिफ रोकने के सवाल पर क्या बोले ट्रंप के सलाहकार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने शी जिनपिंग और ट्रंप के बीच फोन-कॉल को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि “अब देखते हैं कि आज की कॉल में क्या होता है.” यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप चीन पर भी टैरिफ रोक सकते हैं, उन्होंने कहा, “यह बॉस पर निर्भर है. मैं कभी भी बॉस से आगे नहीं निकल पाता, इसीलिए मैं यहां बैठा हूं.”

चीनी वस्तुओं पर ट्रंप ने लगाए 10 फीसदी टैक्स

ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 10 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था. हालांकि, मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ यह टैरिफ 25 फीसदी थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को कहा कि ट्रंप शी जिनपिंग से बात करने वाले हैं, लेकिन मंगलवार को उन्होंने कहा, “मेरे पास इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि यह कॉल कब होगी.”

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने मेक्सिको के खिलाफ ‘टैरिफ वॉर’ एक महीने के लिए टाला, ट्रूडो को भी मिलाया फोन

फेंटेनाइल ड्रग्स का उत्पादन करता है चीन!

गौरतलब है कि, जो फेंटेनाइल ड्रग मेक्सिको और कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंचता है, उसका उत्पादन कथित रूप से चीन करता है, और यही वजह है कि उन दोनों देशों के साथ चीन को भी ट्रंप ने सजा दी है. अब देखने वाली बात होगी कि ट्रंप और जिनपिंग के बीच क्या समझौते होते हैं, और ये देखना होगा कि क्या ट्रंप अब चीन को भी राहत देते हुए अतिरिक्त टैरिफ को टालने का फैसला करते हैं या नहीं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *