गंभीर समेत पूरे कोचिंग स्टाफ पर भड़के गावस्कर, बोले- सवाल ये है कि…
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘सवाल ये है कि आपने क्या किया. बैटिंग में सुधार क्यों नहीं दिखाई दे रहा. अच्छी गेंदों का हमारे बल्लेबाज सामना नहीं कर पाए, वो तो ठीक है. अच्छी गेंद हो तो महान खिलाड़ियों को भी समस्या होती है. जब वैसा नहीं हो रहा है तो आप बताइए कि आपने क्या किया है.’