ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी 2 के 12 एवेन्यू में देर रात हंगामा, बच्चे ने लिफ्ट में डॉगी को लाने से रोका तो महिला ने की मारपीट – Greater Noida Gaur City 2 12 Avenue Late night ruckus allegation beating innocent by Woman refusing bring dog in lift ntc
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में एक महिला द्वारा मासूम बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना थाना बिसरख इलाके के गौर सिटी 2 से 12th एवेन्यू की है, जहां सोसायटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू डॉगी के साथ थी. जब बच्चे ने डॉगी को लिफ्ट में लाने से मना किया, तो महिला ने गुस्से में आकर उसे बाहर खींच लिया और उसके साथ मारपीट की.
ये पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा लिफ्ट में है, थोड़ी देर बाद लिफ्ट का दरवाजा खुलता है तो बच्चा सामने एक महिला औऱ डॉगी को देखता है, बच्चा डॉगी को देखकर सकपका जाता है और वह लिफ्ट में दाएं-बाएं होने लगता है ताकि डॉगी से निश्चित दूरी बनी रहे. इतना ही नहीं, बच्चा महिला से हाथ जोड़कर डॉगी को लिफ्ट में न लाने की गुजारिश करता है.
ये भी पढ़ेंः Puppy को फेंकने वाले बच्चे के खिलाफ FIR, नोएडा की सोसायटी में हुई थी घटना
यहां देखें प्रदर्शन का वीडियो…
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला उस बच्चे को लिफ्ट से खींचकर बाहर कर देती है और उसके साथ दुर्व्यवहार करती है. इस दौरान बच्चा काफी डरा-सहमा नजर आ रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना के विरोध में देर रात प्रदर्शन
इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. देर रात सोसायटी के लोग एकत्र हो गए औऱ उन्होंनें विरोध प्रदर्शन किया. और नोएडा पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. सोसायटी के निवासियों ने प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ रहीं ऐसी घटनाएं
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह के विवाद लगातार सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी कई सोसायटी में पालतू कुत्तों को लेकर विवाद और हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. इस मामले ने एक बार फिर सोसायटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और नियमों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.