घर के झगड़े पायल ने दुनिया को दिखाए, रो रोकर बोलीं- पति देता है बच्चा नहीं होने के ताने
संग्राम जिम से लौटते हैं तो पायल उन्हें दरवाजे पर पर्दा लगाने के लिए कहती हैं, जिसके बाद दोनों की लड़ाई बढ़ती है. संग्राम कहते हैं कि दरवाजा बंद कर लो, जिसपर पायल कहती हैं कि मैं कहां जाऊं जेल में थोड़ी न हूं.