Blog

‘घर मेंं सबका ख्याल रखना, थोड़ा परेशान हूं…’ मां को मैसेज भेजकर 5वें फ्लोर से कूदा बीटेक का छात्र – Prayagraj IIIT B Tech first year student committed suicide by jumping from the fifth floor sent a message to his mother before suicide lcltm


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ट्रिपल आईटी में बीटेक 1st ईयर के राहुल चैतन्य मडला ने ब्वॉयज हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. सबसे बड़ी बात ये सब 30 मार्च को हुआ जब उसका जन्मदिन था. इसके अलावा उसने सुसाइड करने से पहले बाकायदा अपनी मां को एक मैसेज किया. मैसेज में उसने लिखा- भाई का, परिवार का और सदस्यों का ख्याल रखना, पढ़ाई को लेकर थोड़ा परेशान हूं. इसके बाद उसने बॉयज हॉस्टल के पांचवी मंजिल की सीढ़ियों पर चढ़कर वहां से छलांग लगा दी. रात 12:00 बजे के बाद हुई घटना से शिवपुरी हॉस्टल में सनसनी फैल गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे कॉलेज प्रशासन ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आप को बता दें कि राहुल मंडला बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र था. वह निजामाबाद, तेलंगाना का रहने वाला था. वह ना तो बोल सकता था न ही सुन सकता था यानि मूक बधिर था. वहीं पूरे हॉस्टल और कॉलेज में माना जा रहा है कि छात्र बीटेक फास्ट ईयर के फास्ट सेमेस्टर के एग्जाम में फेल हो गया था जिसके कारण उसने ये कदम उठाया है.वो डिप्रेशन में था. इस बात का जिक्र भी उसने अपने मां को मैसेज में लिखा था कि पढ़ाई का दबाव है इसीलिए में अपने जीवन को समाप्त कर रहा हूं.

वहीं मां ने इस मैसेज को पढ़ने के बाद कॉलेज में फोन किया. मृतक की मां के मुताबिक वह ना सुन सकता था ना बोल सकता था. अक्सर वीडियो कॉल करके इशारों से बात करता था. यही नहीं कॉलेज में एडमिशन के समय उसकी रैंकिंग 52 आई थी जिसके बाद उसने एडमिशन लिया था. परिवार अब उसके इस कदम से आश्चर्य में है. मां पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठी अपने बेटे की बात याद कर रो रही है क्योंकि उसके बेटे ने उसी दिन आत्महत्या का कदम उठाया जिस दिन उसका जन्मदिन था.

वहीं दूसरी तरफ राहुल चैतन्य के सुसाइड से नाराज कॉलेज स्टूडेंट्स ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र लगातार कैंपस में हो रहे छात्रों के उत्पीड़न से नाराज है. उनका आरोप है कि कॉलेज में छात्रों के मानसिक स्ट्रेस लेवल पर कोई भी सुनवाई कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है.

कॉलेज के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर छात्र राहुल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके अतिरिक्त कॉलेज के डायरेक्टर के आवास पर प्रदर्शन कर उनके इस्तीफा की मांग की है. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की बात को गंभीरता से लेकर सुने और बच्चों के मानसिक स्ट्रेस को लेकर समय-समय पर वर्कशॉप आयोजित करे ताकि बच्चों पर पढ़ाई का बोझ काम किया जा सके. यही नहीं छात्रों ने मेडिकल सुविधा न होने का भी प्रशासन पर आरोप लगाया है, वहीं राहुल चैतन्य की मौत से पहले एक और छात्र की डेथ हुई है. 

 प्रयागराज एयरपोर्ट थाने के एसीपी के मुताबिक घटना की सूचना मिली थी और साक्ष जुटाए जा रहे हैं. इसके अलावा एक तथ्यान्वेषण उपसमिति गठित करने की भी सिफारिश की गई.जिसमे 50% सदस्य छात्र समुदाय से होंगे. इसके अतरिक्त अध्यक्ष, कौंसिल ऑफ़ वार्डन, सभी वार्डन, वरिष्ठ संकाय सदस्य, छात्रों के प्रतिनिधि, जिमखाना के प्रतिनिधि शामिल होंगे. ये समिति छात्रों की समस्याओं पर गहरी चर्चा करके उनके निदान देंगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *