घायल सैफ को उठाकर ऑटो में अस्पताल ले गए थे इब्राहिम, हमले के वक्त घर में नहीं था ड्राइवर – Saif ali khan was taken to hospital by his son ibrahim in Auto Rikshaw after stabbing incident drive was not there tmovp
सैफ अली खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार देर रात 2 बजे एक्टर के साथ उनके बांद्रा स्थित घर पर हादसा हुआ. सैफ अली खान के घर चोर घुस आया था, जिससे हाथापाई के बाद एक्टर घायल हो गए. चोर ने एक्टर पर चाकू से वार किया. उनपर 6 बार वार हुआ, जिसमें से दो जख्म गहरे थे. सैफ के चोटिल होने के बाद उनके बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचे सैफ
ताजा जानकारी के मुताबिक, इब्राहिम अली खान अपने घायल पिता सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ को देर रात तकरीबन साढ़े 3 बजे भर्ती करवाया गया था. इब्राहिम, सैफ को ऑटो रिक्शा में इसलिए लेकर गए क्योंकि उनके घर पर उस वक्त ड्राइवर मौजूद नहीं था.
सैफ पर हुआ चाकू से वार
सैफ अली खान के घर बुधवार देर रात एक अनजान शख्स घुस आया था. बताया जा रहा है कि शख्स एक चोर था. जब चोर घर में दाखिल हुआ तब एक्टर की महिला स्टाफ ने उसे देखा और चिल्लाना शुरू किया था. इसके बाद सैफ अली खान, जो उस वक्त घर में ही मौजूद थे, उसके पास पहुंचे. इसके बाद हाथापाई हुई और महिला स्टाफ के हाथ पर चोट लग गई. वहीं शख्स ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार वार किया. इसमें से दो जख्म गहरे थे.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली महिला स्टाफ को पुलिस स्टेशन ले गई है. यहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में कोई भी शख्स आते या जाते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. मेन गेट से अंदर कोई नहीं आया. फोर्स एंट्री का कोई साइन अबतक पुलिस को नहीं मिला है. जिस समय घटना घटी सैफ, करीना और उनके दोनों बच्चे घर पर ही थे. हमला होने के बाद सैफ अली खान के घर से पुलिस को फोन किया गया था. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी घर में हमले के कुछ घंटे पहले से ही अंदर मौजूद था. आरोपी एक्टर के घर में कैसे घुसा ये सवाल अभी भी कायम है. पुलिस ने अब तक 25 से 30 सीसीटीवी को खंगाला है.
डॉक्टर्स ने बताया सैफ का हाल
मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का इलाज चल रहा है. यहां के सीओओ डॉक्टर नरीज उत्तमानी ने बताया, ‘सैफ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंसा था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया है. उनके पूरे शरीर पर घाव के 6 निशान थे, जिनमें से दो जख्म गहरे थे.’
इसके अलावा न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया, ‘सैफ अली खान को तकरीबन सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हमें ये सूचना दी गई थी कि किसी अनजान शख्स ने सैफ पर हमला किया है. इस घटना में सैफ की रीढ़ में चाकू फंस गया था, जिसकी वजह से उन्हें गहरी चोट आई है. चाकू को निकालने के लिए और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को रिपेयर करने के लिए एक्टर की सर्जरी फौरन की गई. एक्टर के बाएं हाथ और गर्दन के दाएं तरफ भी दो गहरे घाव हैं, जिन्हें डॉक्टर लीना जैन और उनकी प्लास्टिक सर्जरी टीम ने रिपेयर कर दिया है. सैफ अली खान सर्जरी के दौरान कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रीनिवास कुडवाल की निगरानी में थे. वो अभी एकदम स्टेबल हैं. वो रिकवरी मोड में हैं और खतरे से बिल्कुल बाहर हैं. कल सुबह तक सैफ को आईसीयू में शिफ्ट करेंगे. इसके बाद उनकी रिकवरी को देखते हुए एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज करने का प्लान करेंगे.’