चुनावी हिंदू Vs केजरीवाल का ओपन चैलेंज… दिल्ली में चुनाव से पहले BJP-AAP के बीच पोस्टर वॉर – Delhi Assembly Election AAP BJP Poster War Arvind Kejriwal Challenge Election Hindu Mandir Priest ntc
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है. चुनाव से पहले केजरीवाल की ओर से धड़ाधड़ किए जा रहे ऐलान पर बीजेपी उसे घेर रही है तो बीजेपी ने पोस्टर का बदला पोस्टर से लेकर निशाना साधने से नहीं चूक रही.
दिल्ली बीजेपी ने राजधानी स्थित अपने कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर लगवाया है. इस पोस्टर में केजरीवाल पर निशाना साधा गया है. बीजेपी ने इस पोस्टर प्रदर्शनी में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के झूठे वादों का दावा किया है. बीजेपी ने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि केजरीवाल के झूठे वादों की बात कही है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने का दावा करने पर भी तंज कसा गया है.
बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर एक केजरीवाल का एक पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर में कहा गया है कि चुनावी हिंदू केजरीवाल. जो दस साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा. जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे. जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही. उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?
इस पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती को स्वीकार करें?
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को चैलेंज किया कि वह देश के 20 राज्यों में बीजेपी की सरकारों में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को शुरू करके दिखाएं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले बीते कुछ महीनों में धड़ाधड़ कई योजनाएं शुरू की हैं जिनमें महिलाओं को आर्थिक सहायता दिए जाने से लेकर बुजुर्गों की पेंशन राशि को बढ़ाने सहित राजधानी में 24 घंटे हर घर को साफ पानी मुहैया कराना शामिल है.