Blog

ट्रंप के दो बड़े ऐलान, टैरिफ पर लगाया 90 दिन का ब्रेक, चीन को दिया 125% का झटका – donald Trump two big announcements imposes a 90 day break on tariffs gives 125 percent blow to China ntc


अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर रुकने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन के खिलाफ टैरिफ दर को तत्काल प्रभाव से 125 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने चीन पर वैश्विक बाजारों के प्रति ‘असम्मान’ दिखाने का आरोप लगाया. साथ ही ट्रंप ने कई देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की छूट अवधि की घोषणा की है.

चीन पर लगाया 125% टैरिफ

ट्रंप ने कहा, ‘चीन ने जिस तरह से विश्व बाजारों का सम्मान नहीं किया है, उसे देखते हुए, मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जा रहे टैरिफ को तत्काल प्रभाव से 125% कर रहा हूं. उम्मीद है कि जल्द ही चीन समझेगा कि अमेरिका और अन्य देशों का शोषण अब न तो स्वीकार्य है और न ही टिकाऊ.’

’90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक’ 

हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका के प्रति 75 से अधिक देशों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्होंने एक 90 दिनों की ‘PAUSE’ यानी छूट अवधि की घोषणा की है. इस दौरान अमेरिका की ओर से ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ को घटाकर 10% कर दिया गया है.

ट्रंप ने बताया कि इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, कोषागार विभाग और व्यापार प्रतिनिधियों से संपर्क कर व्यापार, टैरिफ, मुद्रा में हेरफेर और गैर-आर्थिक टैरिफ जैसे मुद्दों पर समाधान खोजने की इच्छा जताई है. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ कोई प्रतिकारी कदम नहीं उठाया है.

‘ये ट्रेड वॉर नहीं लेकिन चीन ने स्थिति खराब की’

व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ ‘विशेष परिस्थिति के अनुसार (tailor-made)’ बातचीत जारी रखेगा, लेकिन चीन द्वारा ‘प्रतिकार नीति’ अपनाए जाने के कारण अमेरिका को मजबूरन टैरिफ बढ़ाना पड़ा.

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव बेसेंट ने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से बचे हैं, उन्हें इसका इनाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेक्सिको और कनाडा को 10% टैरिफ स्लैब में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी.

बेसेंट ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि ‘मैं इसे ट्रेड वॉर नहीं कहूंगी, लेकिन चीन ने ज़रूर स्थिति को और बढ़ाया है.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि विभिन्न देश अमेरिका के पास अपने ‘बेस्ट डील’ प्रस्ताव लेकर आएंगे.

10 मिनट में 4 ट्रिलियन डॉलर चढ़ा बाजार
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा घोषित 90 दिनों का ‘पॉज़’ बाजार की प्रतिक्रिया के चलते नहीं लिया गया है. बेसेंट ने कहा कि बाजार यह नहीं समझ पाया कि टैरिफ प्लान पहले से ही अपने अधिकतम स्तर पर था. इस बीच, अमेरिकी शेयर बाजार ने ट्रंप के ऐलान के बाद केवल 10 मिनट में 4 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की, जो इस फैसले के व्यापक आर्थिक प्रभाव को दर्शाता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *