ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होगी अंबानी फैमिली, मंच पर मिलेगा खास स्थान
यह इवेंट आज वर्जीनिया के ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में एक स्वागत समारोह और आतिशबाजी के साथ शुरू होगा. रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट रिसेप्शन और उपराष्ट्रपति के डिनर का भी आयोजन होगा, जिसमें अंबानी फैमिली शामिल होगी.