ट्रेन में सीट को लेकर झगड़ा, आरोपी ने अगले स्टेशन पर साथियों को बुलाकर कर दिया हमला, 1 की मौत – train seat dispute murder nandurbar railway station Maharashtra lclnt
महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों के एक समूह ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस में हुए हमले के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने बताया कि पीड़ित सुमेर सिंह और परबत परिहार (40) चेन्नई से ट्रेन में सवार हुए थे और जोधपुर में अपने घर जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन भुसावल स्टेशन पर पहुंची, तो दोनों ने सीट को लेकर एक यात्री से बहस की और यात्री ने अपने कुछ दोस्तों को नंदुरबार स्टेशन पर बुला लिया.
यात्री के दोस्तों ने धारदार हथियारों से किया हमला
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के नंदुरबार पहुंचने पर यात्री के दोस्तों ने दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार तड़के सिंह की मौत हो गई. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.