Blog

‘…तो अमित शाह अपना असली बयान बता दें’, बाबा साहेब विवाद पर बोले प्रकाश आंबेडकर – Prakash Ambedkar on Baba Saheb controversy said Amit Shah should tell his real statement ntc


पिछले कई दिनों से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद से सड़क तक विवाद जारी है. सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया. इसके जवाब में गृह मंत्री कह चुके हैं कि वह सपने में भी ऐसा नहीं कर सकते और कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

इस बीच बाबा साहेब के पोते प्रकाश आंबेडकर ने आजतक से खास बातचीत की और इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर अमित शाह का बयान है, उसमें कहीं भी तोड़-मरोड़ की बात मुझे दिखाई नहीं दी. वो सीधा कहते हैं आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर क्यों कह रहे हो? आप अगर भगवान-भगवान कहेंगे तो 7 पीढ़ियां आपकी स्वर्ग में जाएंगी. तो इसमें मेरे ख्याल से कोई तोड़-मरोड़ की बात नहीं है. 

उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह कह रहे हैं कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है तो उनका असली बयान क्या है, वो सामने लाएं. ताकि लोग मिलान कर सकें कि जो बयान सोशल मीडिया पर है और जो वो लोगों के सामने ले आना चाहते हैं, दोनों में क्या अंतर है. ये लोगों के सामने आया जाएगा. 

भाजपा के आरोप कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा अपमान किया, इसके जवाब में प्रकाश आंबेजकर ने कहा कि अभी कांग्रेस लीडरशिप बहुत कमजोर है. कांग्रेस लीडरशिप भी बाबा साहेब को मानती नहीं है, ये भी परिस्थिति है. लेकिन आरएसएस और साधु-संतों के जो संगठन थे, उन्होंने भी बाबा साहेब का विरोध किया है. इसलिए ये कहना है कि सिर्फ कांग्रेस विरोधी है तो मैं ये कहना चाहूंगा कि दोनों (बीजेपी और कांग्रेस) ही बाबा साहेब आंबडेकर विरोधी हैं. 

आंबेडकर मुद्दे पर अमित शाह ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आंबेडकर मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरा और कहा कि वह सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते. लोकसभा और राज्यसभा में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर चर्चा का आयोजन हुआ. इसमें 75 साल की देश को गौरव यात्रा, विकास यात्रा और उपलब्धियों की चर्चा हुई. ये स्वाभाविक है कि संसद में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो लोगों का अपना-अपना नजरिया होता है. लेकिन जब संसद में चर्चा होती है तो इसमें बातें तथ्यों और सच्चाई के साथ होनी चाहिए. लेकिन जिस तरह कल से कांग्रेस ने तथ्यों तो तोड़-मरोड़कर पेश किया है, इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं.

गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्यों कि बीजेपी के वक्ताओं ने बताया कि कांग्रेस आंबेडकर विरोधी पार्टी है, संविधान विरोधी है. कांग्रेस ने सावरकर जी का अपमान किया. आपातकाल लागू करके कांग्रेस ने संविधान को रौंदा. कांग्रेस ने भारतीय सेनाओं का अपमान किया. कांग्रेस ने भारत की जमीन दे दी. जब संसद में यह बात साबित हो गई तो कांग्रेस ने झूठ फैलाना शुरू कर दिया. कांग्रेस पार्टी आंबेडकर विरोधी है. कांग्रेस पार्टी संविधान विरोधी है. कांग्रेस ने सेना के शहीदों का अपमान किया. कांग्रेस सावरकर विरोधी है. बाबा साहेब के न रहने के बाद भी कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब को इज्जत नहीं दी. पंडित जी (नेहरू) की कितनी ही किताबों में लिखा है कि उन्होंने कभी बाबा साहेब को सही जगह नहीं दी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *