Blog

‘तो सड़कों पर तलवारें और राइफलें घूम रहीं होती…’, निशिकांत दुबे के बयान पर अखिलेश की तीखी प्रतिक्रिया – Prayagraj UP On BJP MP Nishikant Dubey statement on Supreme Court Samajwadi Party chief and MP Akhilesh Yadav ntc


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान से बवाल मचा है. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने दुबे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा, अगर बीजेपी के 400 सांसद जीत गए होते तो सड़कों पर तलवारें और राइफलें घूम रहीं होतीं. बम तो चलने का यहां है ही कुछ.

अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने कहा, सच्चाई तो ये है कि धार्मिक उन्माद और जातियों का झगड़ा… ये बढ़ाने का कोई काम रहा है तो बीजेपी के लोग हैं. बीजेपी समय-समय किसी तरीके से डिवाइड एंड रूल करती है. कभी धर्म के नाम पर डिवाइड करना, कभी जाति के नाम पर डिवाइड करना… ये बीजेपी के लोगों को प्रोग्राम चलता है. इसके लिए ये लोग फंड लगाते हैं. ये जो कुछ कहा गया है, वो बीजेपी की अपनी सोच है. 

‘बम तो चलने की परंपरा है यहां पर…’

अखिलेश ने आगे कहा, सच्चाई तो ये है कि जो लोग दावा कर रहे थे कि 400 पार… और अगर 400 पार हो गए तो सड़कों पर तलवारें और राइफलें घूम रही होतीं. बम तो चलने का यहां है ही प्रचलन. कोई परंपरा है यहां पर. सोचिए 400 पार होने के बाद तलवारें घूम रही होती सड़कों पर. नंगी तलवारें लहराई गई होतीं…

यह भी पढ़ें: निशिकांत दुबे के बयान पर बढ़ गया विवाद, अवमानना की कार्रवाई की मांग, वकील ने AG को लिखी चिट्ठी

मायावती के बयान पर क्या बोले अखिलेश?

अखिलेश ने बसपा प्रमुख मायावती बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, हमने मिल कर चुनाव लड़ा है. PDA का प्लेटफार्म सभी समाज के लोगों के लिए है. उत्तर प्रदेश में SC /ST समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है. दलितों को जिंदा जला दिया गया है. पारसी समझ के किसी को थूक चटवा दिया गया था. बगल के ही राज्य में. दलित उत्पीड़न और महिलाओ उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है. दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि सपा कभी भी दलितों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती है.

अखिलेश ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सीखा लेना चाहिए जो स्वामी विवेकानंद ने बताया है. कपडे़ से कोई योगी नहीं बन जाता. बताते चलें कि मौर्य ने कहा था कि विरासत में कुर्सी मिल सकती है बुद्धि नहीं.

यह भी पढ़ें: ‘मोदी जी, अगर इन लोगों को नहीं रोकेंगे तो…’, ओवैसी ने निशिकांत दुबे पर किया पलटवार

‘BJP सिर्फ छीनना जानती है’

वक्फ के सवाल पर अखिलेश ने कहा, बीजेपी सिर्फ छीनना जानती है. ये बीजेपी वक्फ बिल इसलिए लेकर आई है, ताकि ये जमीन छीन ले. ये भू माफिया पार्टी है. इन्होंने बहुत सारी सरकारी जमीन ले ली है. 

मुर्शिदाबाद पर सपा अध्यक्ष का कहना था कि पश्चिम बंगाल में कार्रवाई हो रही है. जांच भी हो रही है. कई लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं. लेकिन दंगा करने के पीछे किसी का हाथ होता है तो उसके पीछे भाजपाई होते हैं. मैं उत्तर प्रदेश का बता रहा हूं. कन्नौज में एक गरीब से पैसे देकर उससे मंदिर में मांस का टुकड़ा फिंकवा दिया था. हमने अपनी सरकार में जांच करवाई. 17 बीजेपी के लोग जेल गए थे.

यह भी पढ़ें: निशिकांत दुबे के बयान पर बीजेपी ने किया किनारा, नड्डा बोले- कोई लेना–देना नहीं

अखिलेश ने कहा, किसी भी इतिहास के बारे में चर्चा ना करें. इतिहास को इतिहास ही रहने दें. दूसरा, धर्म में बहुत सारी बातें हैं. जैसा है, वैसा ही स्वीकार करना चाहिए. एक-दूसरे को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. ना कोई ऐसी बात करना चाहिए.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *