दिल्ली के बॉडीबिल्डर ने शाकाहारी डाइट से ऐसे पाई फिटनेस, पिछले 25 साल से मेंटेन हैं एब्स
जितेन्द्र की बात करें तो वो प्योर वेजिटेरियन हैं और सिर्फ शाकाहारी चीजों से ही अपनी फिजिक को मेंटेन किए हुए हैं. उनकी डाइट में प्रोटीन, सोयाचंक, दाल, चावल, रोटी, पनीर, टोफू, बेसन जैसी शाकाहारी चीजें शामिल होती हैं. स्प्राउट्स और देसी घी भी डाइट में शामिल होता है.