Blog

दिल्ली में PM मोदी करेंगे बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज, 29 दिसंबर को जापानी पार्क में रैली – PM Modi to Address Mega Rally at Japanese Park Ahead of Delhi Elections on 29th december ntc


दिल्ली में चुनावी दंगल के लिए मैदान सज चुका है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है तो वहीं भाजपा भी इस बार अरविंद केजरीवाल का विजय रथ रोकने के लिए जुट गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली में बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली के जरिए पीएम मोदी दिल्ली में चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे और परिवर्तन रैली के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी की ये रैली जापानी पार्क में होने वाली है.

बीजेपी तैयारी में जुटी
जापानी पार्क में आयोजित होने वाली इस विशाल रैली के लिए पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. रैली में दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को लाने की योजना बनाई गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह रैली न केवल दिल्ली की जनता को पार्टी की योजनाओं से अवगत कराएगी, बल्कि कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भरने का काम करेगी.

विधानसभा चुनाव की तारीख का नहीं हुई अब तक ऐलान
बता दें कि, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. विपक्षी कांग्रेस ने भी अब तक 47 सीटों पर पत्ते खोल दिए हैं. टिकट बंटवारे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बहुत पीछे चल रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अब चुनावी मोड में आती दिख रही है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के बाद अब बीजेपी की रणनीति चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने पर है. बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट नहीं जारी की है.

कांग्रेस जारी कर चुकी है दो लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीजवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. जहां पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था तो वहीं दूसरी लिस्ट में 26 नामों पर मुहर लगी है. कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन को टिकट दिया है. वहीं, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ को टिकट दिया है.
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *