नेहा धूपिया की बिगड़ी तबीयत, रोडीज के सेट पर हुईं बेहोश, सामने आई हेल्थ अपडेट – actress Neha Dhupia Faints On Roadies Sets Calls It Minor Health Scare tmovp
एक्ट्रेस नेहा धूपिया से जुड़ी एक खबर से फैंस को परेशान कर दिया है. रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज XX’ की गैंग लीडर नेहा धूपिया को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अपनी बेबाकी के लिए मशहूर नेहा धूपिया अचानक शो के सेट पर बेहोश हो गई थीं. हालांकि उन्होंने होश में आने और बेहतर महसूस करने के बाद सभी को यकीन दिलाया कि वो एकदम ठीक हैं. साथ ही नेहा ने शो की शूटिंग को रुकने नहीं दिया और काम करती रहीं.
सेट पर बेहोश हुईं नेहा धूपिया
नेहा धूपिया ने कहा कि ये ‘छोटा-सा हेल्थ इश्यू’ था. इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सेट पर छोटा-सा ब्रेक लिया और फिर वापस काम पर लग गईं. बताया जा रहा है कि रियलिटी शो ‘रोडीज’ की वजह से नेहा धूपिया का शेड्यूल बिजी चल रहा है. एक्ट्रेस रोडीज ऑडिशन के लिए अलग-अलग शहरों की यात्रा कर रही हैं. ऐसे में नेहा को अपने घर और बच्चों से दूर रहते हुए एक महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है.
नेहा धूपिया के बेहोश होने की घटना को नए प्रोमो में दिखाया गया था. इसके बाद से इंटरनेट पर भी इसकी चर्चा हो रही है. इसमें नेहा धूपिया को सेट पर चक्कर आए और फिर वो गिर गईं. हालांकि उन्होंने उठकर बताया कि वह फिट हैं, ठीक हैं और एमटीवी रोडीज XX पर एक लीडर बने रहने के लिए तैयार हैं. इस घटना के बारे में बोलते हुए नेहा धूपिया ने बात भी की. उन्होंनेकहा, ‘यह एक मामूली स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस आ गई हूं, प्रेरित हूं और हमेशा की तरह एक्साइटेड हूं. रोडीज हमेशा सीमाओं को पार करने के बारे में रहा है और यह यात्रा मुझे हर बाधा को पार करने के लिए प्रेरित करती है. कुछ भी मुझे रोकने वाला नहीं है.’
शो के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘नेहा का डेडिकेशन सच में सराहना करने के लायक है. अपने व्यस्त शेड्यूल और स्वास्थ्यसे जुड़ी चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने अपना काम अच्छे से किया और ऑडिशन में अपना सब कुछ दिया. हलचल भरे शहरों से लेकर दूरदराज के छोटे शहरों तक, वह पूरी तरह से अपने काम पर एक्टिव थीं.’
‘एमटीवी रोडीज XX’ एक्शन, ड्रामा के साथ काफी कुछ लेकर टीवी पर वापस आया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में नेहा धूपिया ने कंटेस्टेंट रुशाली यादव और हर्ष अरोड़ा की क्लास लगाई थी.