Blog

न्यूयॉर्क विमान हादसे में भारतीय मूल की डॉक्टर समेत परिवार के 6 लोगों की मौत, पति उड़ा रहे थे प्लेन – Indian origin surgeon killed in US plane crash husband was the pilot ntcpan


पंजाब में जन्मी सर्जन जॉय सैनी और उनके परिवार के पांच सदस्य न्यूयॉर्क में हुए एक विमान हादसे में मारे गए हैं. क्रैश होने वाले छोटे विमान को उनके पति माइकल ग्रॉफ उड़ा रहे थे. यह प्लेन व्हाइट प्लेन्स के वेस्टचेस्टर काउंटी एयरपोर्ट से कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था. भारतीय मूल की जॉय सैनी अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में आकर बस गई थीं.

लैंडिंग से ठीक पहले हुआ हादसा

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक जॉय सैनी और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर जा रहा विमान अपने गंतव्य से सिर्फ 10 मील पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सैनी के बच्चे, करेना और जेरेड गॉफ़, जेरेड की पार्टनर एलेक्सिया कोयुटस डुआर्टे और करेना के बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो सवार थे. उनका तीसरा बच्चा अनिका विमान में नहीं था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में 12 दिनों के अंदर चौथा प्लेन हादसा, रनवे पर खड़े प्लेन से टकराया जेट, VIDEO

यह परिवार जॉइंट बर्थडे और पासओवर सेलिब्रेशन के लिए कैट्सकिल्स जा रहा था. विमान ने शनिवार सुबह उड़ान भरी और दोपहर तक कोलंबिया पहुंचने की उम्मीद थी. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने बताया कि विमान मुड़ा और जमीन में धंसा हुआ था. दुर्घटना से कुछ वक्त पहले, माइकल ग्रॉफ ने कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे के कंट्रोल टावर से संपर्क किया था और विमान के गलत दिशा में जाने की सूचना दी थी, साथ ही दोबारा लैंडिंग की इजाजत मांगी थी.

‘वूमन ऑफ द ईयर’ रही थी बेटी

जांचकर्ताओं को मिले एक वीडियो में दिखाया गया है कि विमान अंतिम सेकंड तक सेफ था, उसके बाद वह तेजी से नीचे उतरते हुए जमीन पर गिर गया. एमआईटी से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और एक बेहतरीन एथलीट केरेना ग्रॉफ को 2022 एनसीएए वूमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था. वह कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद के लिए बने ओपन-PPE की को-फाउंडर थीं.

अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद करेना ग्राफ अपने दोस्त एमआईटी ग्रेजुएट और पूर्व लैक्रोस खिलाड़ी सैंटोरो के साथ मैनहट्टन चली गईं. उन्होंने हाल ही में NYU में मेडिकल स्कूल शुरू किया था, जबकि सैंटोरो इनवेस्टमेंट असिस्टेंट के तौर पर साथ काम करते थे.

ये भी पढ़ें: प्लेन और हेलिकॉप्टर क्रैश में सभी 67 लोगों की मौत, टक्कर के बाद हो गए थे विमान के तीन टुकड़े

विमान में हाल ही में नियमों के मुताबिक कॉकपिट अपग्रेड किया गया था. मौसम की स्थिति हादसे की वजह बनी या नहीं, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. उधर, एफएए ने एक्स पर ऐलान किया कि ‘न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर टूर्स’ इस सप्ताह के शुरू में हडसन पर हुई घातक दुर्घटना में शामिल कंपनी अपनी सर्विस तुरंत बंद कर रही है. एजेंसी ने यह भी कहा कि वह ऑपरेटर के लाइसेंस और सुरक्षा रिकॉर्ड की तत्काल समीक्षा शुरू करेगी और एनटीएसबी की जांच में सहयोग करना जारी रखेगी.

पंजाब की रहने वाली थीं जॉय सैनी

मिड हडसन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से पंजाब की रहने वाली जॉय सैनी अपने माता-पिता कुलजीत और गुरदेव सिंह के साथ अमेरिका में आकर बस गई थीं. उन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन से मेडिकल की डिग्री हासिल की और यूरोगायनेकोलॉजी और पेल्विक सर्जरी में एक जानी-मानी एक्सपर्ट बन गईं.

डॉक्टरी के अलावा वह अपने पति, तीन बच्चों और अपने परिवार के डॉग के साथ वेस्टन में रहती थीं. उन्होंने कई स्थानीय बोर्डों में काम किया और स्कीइंग, बागवानी, यात्रा, खाना बनाना और प्रियजनों के साथ समय बिताना पसंद किया. 

हादसे से ठीक पहले माइकल ग्रॉफ ने एटीसी से संपर्क कर मिस्ड अप्रोच की सूचना दी थी. कंट्रोलर ने कथित तौर पर कम ऊंचाई पर अलर्ट जारी किया, जिसके बाद विमान से संपर्क टूट गया. इसके कुछ पलों बाद, निजी विमान एक खेत में गिर गया, जैसा कि एनटीएसबी जांचकर्ता अल्बर्ट निक्सन ने बताते हुए कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.

US में लगातार हो रहे विमान हादसे

अमेरिका में लगातार हो रहे विमान हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं. बीती 11 फरवरी को भी एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट विमानों की टक्कर होने से हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए. इससे पहले तीन फरवरी को ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उस वक्त खाली करवाया गया, जब उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले ही इसके इंजन में आग लग गई थी.

इसी तरह एक फरवरी को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में रूसवेल्ट मॉल के पास प्लेन क्रैश हो गया था. जो विमान क्रैश हुआ, वह लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट था. विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था. इससे पहले 30 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलिकॉप्टर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर टूट कर एक नदी में गिर गए. इस हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हुई थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *