पंजाब: लुधियाना के AAP विधायक की गोली लगने से मौत, 2 साल पहले जॉइन की थी पार्टी – Aam Aadmi Party AAP MLA Gurpreet Gogi dead after being shot bullet injuries in Ludhiana ntc
पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. गोगी लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AAP के विधायक थे. पुलिस के मुताबिक गोली लगने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि यह घटना शुक्रवार की देर रात (12 बजे) हुई. गोली लगने के बाद AAP विधायक गुरप्रीत गोगी को विधायक को डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
2022 में थामा था AAP का दामन
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि विधायक की मौत के मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. जांच जारी है. बता दें कि गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान लुधियाना से दो बार के पूर्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु को हराया था.
अस्पताल के बाहर जुटने लगे समर्थक
आम आदमी पार्टी के विधायक की मौत के बाद लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के बाहर उनके समर्थक जुटना शुरू हो गए हैं. घटना को देखते हुए अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी खुलकर जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनकी मौत गोली लगने से हुई है. हालांकि, पुलिस यह नहीं बता रही है कि उन्हें किन परिस्थितियों में गोली लगी है.
AAP विधायक ने निधन पर जताया दुख
विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन पर आम आदमी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. अमृतसर पूर्व से आम आदमी पार्टी की विधायक जीवन ज्योत कौर ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर गोगी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि अविश्वसनीय भी है. हमारे साथी विधायक गुरप्रीत गोगी अब हमारे बीच नहीं रहे. भगवान उनकी आत्म को शांति प्रदान करें.