Blog

पश्चिम बंगालः भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान बागडोगरा में क्रैश – West Bengal Indian Air Force AN 32 aircraft crashes in Bagdogra ntc


पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भारतीय वायुसेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आपात लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक विमान में सवार सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही हैं. 

आज ही हरियाणा में भी वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया था. लिहाजा एक ही दिन में वायुसेना के 2 विमान हादसों की घटनाएं सामने आई हैं.

इससे पहले आज ही के दिन हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हो गया था. हादसे में पायलट ने समय रहते पैराशूट से सुरक्षित इजेक्ट कर लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर क्रैश कराया, जिससे जमीन पर किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई.

पंचकूला जिले के रायपुररानी थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा मोरनी हिल्स के पास हुआ. पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. पंचकूला की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस हिमाद्री कौशिक ने भी बताया कि विमान रायपुररानी इलाके में गिरा है. सूत्रों के मुताबिक ये विमान अंबाला एयरबेस से नियमित ट्रेनिंग उड़ान पर रवाना हुआ था.

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि जगुआर विमान ने आज अंबाला से रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान क्रैश हो गया। पायलट ने सूझबूझ से विमान को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर सुरक्षित निकाल किया. वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *