पाकिस्तानियों की अमेरिका में एंट्री होगी बैन, लिस्ट में 41 देशों के नाम… नींद उड़ा देगा ट्रंप का एक आदेश – Pakistan entry into America will be banned 41 countries are on list Donald Trump order will take your sleep away ntc
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार है और इलीगल इमिग्रेशन पर कड़ा प्रहार अब तीखा होता जा रहा है. खबर है कि अमेरिकी सरकार ने एक ऐसा ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें पाकिस्तान समेत 41 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. अधिकारियों का कहना है कि इस बार यात्रा प्रतिबंध ज्यादा व्यापक होंगे. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भूटान उन 41 देशों में शामिल हैं, जिन पर संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगए जाने की तैयारी है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासन पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रहा है.
कमियां दूर नहीं हुईं तो वीजा निलंबन हो सकता है
अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी सिफारिशों से जुड़ा एक ड्राफ्ट तैयार किया है. इसमें पाकिस्तान को उन 26 देशों में शामिल किया गया है, जिन्हें अमेरिकी वीजा जारी करने पर आंशिक निलंबन का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार अगर 60 दिन के भीतर कमियों को दूर कर देती है तो बड़ी कार्रवाई से बचा जा सकता है.
वानुअतु भी लिस्ट में शामिल
जिन देशों पर एक्शन लिए जाने की तैयारी है, उनमें तुर्कमेनिस्तान, बेलारूस, भूटान और वानुअतु शामिल हैं. इनमें वानुअतु हाल ही में तब चर्चा में आया, जब भगोड़े और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल कर ली है.
इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने यात्रा प्रतिबंध की खबरों को अटकलें बताकर खारिज कर दिया था. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा था कि पाकिस्तान को ऐसे प्रतिबंधों का कोई आधिकारिक संकेत नहीं मिला है. खान का कहना था कि फिलहाल यह सब अटकलें हैं और इसलिए इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: Pak Envoy Denied Entry: पाकिस्तानी राजदूत को अमेरिका में नहीं मिली एंट्री, US इमिग्रेशन ने कर दिया डिपोर्ट, तुर्कमेनिस्तान से पहुंचे थे
जब पाकिस्तानी राजदूत को नहीं मिली थी अमेरिका में एंट्री
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हाल में तब तनाव गहराया, जब तुर्कमेनिस्तान में तैनात पाकिस्तानी राजदूत केके अहसान वागन को इस सप्ताह अमेरिका में एंट्री नहीं करने दी गई और लॉस एंजिल्स से निर्वासित कर दिया गया. हालांकि, अमेरिका ने कोई विशेष कारण नहीं बताया, लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि वागन को इसलिए निर्वासित किया गया क्योंकि अमेरिकी इमिग्रेशन सिस्टम ने विवादास्पद वीजा संदर्भों का पता लगाया था.
नए ड्राफ्ट के अनुसार, 10 देशों को रेड लिस्ट में रखा गया है, जिनके नागरिकों का वीजा पूरी तरह से निलंबित कर दिया जाएगा. ये देश हैं- अफगानिस्तान, क्यूबा, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन.
पांच देशों के दूसरे समूह में इरीट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान को रखा गया. इन देशों पर भी कुछ शर्तों के साथ प्रतिबंध प्रस्तावित हैं. पांचों देशों में पर्यटक और छात्र वीजा के साथ-साथ अन्य आप्रवासी वीजा भी प्रभावित हो सकते हैं.
बताते चलें कि 20 जनवरी को पद्भार ग्रहण करने के पहले ही दिन ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें कहा गया था कि सुरक्षा खतरों का पता लगाने के लिए अमेरिका में एंट्री करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक की व्यापक जांच की जरूरत पर जोर दिया जाए.