Blog

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मंत्री संजय सिंह गंगवार के काफिले ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, Video – Video Minister Sanjay Singh Gangwar convoy violated rules in Pilibhit Tiger Reserve lclcn


उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और पीलीभीत के विधायक संजय सिंह गंगवार का काफिला पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर भ्रमण करता हुआ देखा गया. इस दौरान जंगल के नियमों का उल्लंघन करते हुए काफिले में कई गाड़ियां और पुलिस वाहन शामिल थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 7 दिसंबर का बताया जा रहा है.

दरअसल, पीलीभीत में इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर का है, जिसमें कारों का काफिला जंगल में घूम रहा है. काफिले के आगे पुलिस की गाड़ी चल रही है. कहा जा रहा है कि ये काफिला पीलीभीत के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का है.

ये भी पढ़ें- गाय पर हाथ फेरने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल और गौशाला में लेटने से कैंसर ठीक होता है’, UP के मंत्री का अजीबोगरीब दावा

देखें वीडियो…

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नियमों के मुताबिक, जंगल के भीतर काफिले के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं है. लेकिन वायरल वीडियो में मंत्री के काफिले को जंगल के अंदर घूमते हुए देखा गया. इस दौरान टाइगर रिजर्व के कई नियमों का उल्लंघन किया गया. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह ने बताया है कि हमने इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है.

मामले में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कही ये बात

मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने ‘आजतक’ से फोन पर बात करते हुए कहा कि यह घटना मेरी जानकारी में नहीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ है, तो यह गलत है. हम इस मामले की जांच करवाएंगे. जो भी दोषी पाया जाएगा, कर्मचारी या अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले को लेकर मंत्री संजय सिंह गंगवार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *