Blog

पुणे: फ्लैट में महिला ने पालीं 300 बिल्लियां, बदबू और शोर से परेशान हुए लोग, थाने में दर्ज कराई शिकायत – pune flat 300 cats residents complaint Maharashtra lclar


पुणे के हडपसर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने फ्लैट में 300 बिल्लियां पाल रखी थीं. इस वजह से सोसायटी के अन्य लोग काफी परेशान थे. बदबू और शोर की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम ने फ्लैट का निरीक्षण किया.

यह मामला हडपसर की मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसायटी का है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि फ्लैट से लगातार तेज दुर्गंध आती थी और बिल्लियों के शोर के कारण भी काफी दिक्कत हो रही थी. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया गया. 

पशुपालन विभाग और पुलिस ने की कार्रवाई

शिकायत के आधार पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम और पुलिस ने फ्लैट का दौरा किया. टीम ने जब फ्लैट का निरीक्षण किया तो वहां 300 बिल्लियां पाई गईं. अधिकारियों ने बताया कि अंदर का माहौल बेहद गंदा था और वहां असहनीय दुर्गंध फैली हुई थी.

फ्लैट मालिक को नोटिस जारी

पुलिस ने बताया कि फ्लैट की मालकिन को बिल्लियों को उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने का नोटिस दिया गया है. आगे की कार्रवाई पशुपालन विभाग की निगरानी में की जाएगी. सोसायटी के लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है. इस घटना को सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. 
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *