Blog

‘प्लानिंग के साथ की गई हिंसा, उपद्रवियों को बख्शेंगे नहीं’, नागपुर हिंसा पर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे – Violence was done with planning rioters will not be spared said Deputy CM Eknath Shinde on Nagpur violence ntcpas


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने नागपुर में सोमवार को भड़की हिंसा को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि एक प्लानिंग के तहत इस हिंसा को अंजाम दिया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग भी इस हिंसा में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

एकनाथ शिंदे ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि औरंगजेब को लेकर सोमवार दोपहर में प्रदर्शन हुआ था. लेकिन रात को पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. हथियारों से हमला हुआ. कई पुलिसकर्मी इसमें घायल हैं. जनता की रक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर इस तरह का हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. ये हिंसा एक प्लानिंग के तहत की गई है.

विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिंदे ने कहा कि औरंगजेब की दुहाई विपक्ष कैसे कर सकता है. औरंगजेब ने महाराष्ट्र पर हमला किया. इतना अत्याचार किया. उसकी तारीफ कैसे हो सकती है. औरंगजेब का समर्थन करने वाले देशद्रोही हैं.

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा में 20 लोग घायल, दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक, 17 लोग हिरासत में, जानें पूरा घटनाक्रम

बता दें कि औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके में सोमवार शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पथराव किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. पत्थरबाजी से कई पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, प्रशासन ने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए.

नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंद्र सिंगल ने बयान जारी कर बताया कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.

यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर पथराव, कई गाड़ियों को फूंका, इलाके में दहशत…. औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में बवाल

उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागरिक इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए. देवेन्द्र फडणवीस ने किसी भी अफवाह पर यकीन न करने और प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील की है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *