Blog

फेसबुक से हुआ प्यार, प्रेमी के लिए पति को छोड़ श्रीनगर से रायबरेली आई महिला, रचाई शादी – woman left her husband for lover came to Raebareli from Srinagar lclnt


जम्मू कश्मीर की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक से शादी रचा ली. यह जानकारी मिलने पर महिला का पति पुलिस के पास गया और न्याय की गुहार लगाई. पति ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए गुमराह करके युवक उनकी पत्नी को भगा ले गया. पत्नी अपने साथ नकदी और सोना लेकर भी आई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

साल 2017 में पंजाब के युवक से हुई थी शादी
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली अबिरल ने साल 2017 में पंजाब के मोहाली जिले के ढकोली थाना क्षेत्र के पाईन होम्स निवासी विनोद कुमार से आर्य मंदिर में शादी की थी. लेकिन इस रिश्ते में दरार आने लगी. अबिरल का मन धीरे-धीरे पति की ओर से हटने लगा और दोनों में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो जाता था.

आगे चलकर अबिरल को रायबरेली जिले के डीह निवासी डॉ. फैजान अहमद से प्यार हो गया. अबिरल अपने पति का साथ छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने के लिए दिसंबर 2024 में कार से प्रेमी के घर आ गई. दो दिन पहले सोमवार को उसने प्रेमी के साथ निकाह कर लिया.

कैश, गोल्ड और मोबाइल फोन लेकर भागने का आरोप
महिला के रायबरेली आकर निकाह करने की जानकारी पर पति विनोद कुमार मंगलवार को डीह थाने पहुंचा. उसने थाने में तहरीर दी और बताया कि डॉ. फैजान अहमद 24 दिसंबर 2024 को उसकी पत्नी को गुमराह करके अपने साथ भगा ले गया. पत्नी अपने साथ पांच लाख रुपये का सोना, एक मोबाइल और दो लाख की नकदी लेकर आई है. डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि पत्नी, प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *