Blog

‘बकवास करेगा तो गाड़ी चढ़ा दूंगा…’, बीजेपी विधायक की ABVP कार्यकर्ताओं को धमकी, सुविधाओं की कर रहे थे मांग – BJP Bandikui MLA Bhagchand Tankda allegedly threatened to run over ABVP workers at Jaipur Hardev Joshi Journalism and Mass Communication University students demands for better facility


जयपुर के हरदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में सुविधाओं की मांग कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर बीजेपी के बांदीकुई से विधायक भागचंद टांकड़ा ने गाड़ी चढ़ाने की धमकी दी है. यह घटना विश्वविद्यालय में हुई एक बैठक के बाद हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मामला उस वक्त का है जब विधायक टांकड़ा विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य के तौर पर एक मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने कुलपति सचिवालय का घेराव कर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. जब विधायक टांकड़ा मीटिंग से बाहर निकल रहे थे, तो प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने उनकी गाड़ी को रोककर उन्हें ज्ञापन देना चाहा. इस पर विधायक भड़क गए और उन्होंने गाड़ी में बैठते हुए कहा, “बकवास करेगा तो गाड़ी चढ़ा दूंगा.”

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्टूडियो नहीं होने की शिकायत

मामला बढ़ता देख विधायक टांकड़ा तो अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए, लेकिन उनके इस व्यवहार के खिलाफ ABVP ने कड़ा विरोध जताया. संगठन ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है और शैक्षिक संस्थान में कई अनियमितताएं चल रही हैं. ABVP ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में न तो समय पर परीक्षाएं होती हैं, न परिणाम घोषित होते हैं, और सत्र शुरू होने के छह महीने बाद भी पहचान पत्र नहीं दिए गए हैं. इसके अलावा नए भवन तो बन गए हैं, लेकिन वहां शिफ्टिंग नहीं हो रही है. पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्टूडियो तक नहीं है, जबकि छात्रों से आवश्यक फीस वसूली जाती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं, विधायक भागचंद टांकड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनके खिलाफ आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. ABVP के कार्यकर्ताओं ने टांकड़ा के व्यवहार को छात्र विरोधी और अपमानजनक बताया. गौरतलब है कि इस से पहले भी टांकड़ा के कई ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें वे लोगों को धमकाते नजर आ रहे थे. कुछ समय पहले बीजेपी सरकार ने बांदीकुई में उनके खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज कराया था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *