Blog

बड़े भाई के परिवार को खत्म कराने के आरोप, अकूत संपत्ति के मालिक… कौन हैं पूर्व राजा ज्ञानेंद्र जिनकी वजह से मचा नेपाल में बवाल – Who is former King Gyanendra who caused chaos in Nepal Accused of destroying elder brother Gyanendra Shah family owner of immense wealth ntc


नेपाल में फरवरी में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र ने जिस चिंगारी के बीज बोए, वो बीते शुक्रवार को फट पड़ी. काठमांडू में हजारों लोग इस मांग के साथ हिंसा पर उतर आए कि नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाओ. नेपाल में फिर से राजा का दौर लाओ. पूर्व राजा ने नेपाल की जनता से सीधे तौर पर समर्थन मांगा था, जिसके बाद जनता सड़कों पर उतर आई. 2 लोग मारे गए. कई इमारतों को आग लगा दी गई. फिलहाल नेपाल में शांति है. कर्फ्यू हट गया है, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं कि शांति बनी रहेगी. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं पूर्व राजा ज्ञानेंद्र… जिनकी एक अपील पर 10 हजार लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा की. 

पूर्व राजा ज्ञानेंद्र के लिए भले ही आज नेपाल में समर्थन दिख रहा हो, लेकिन वो बेहद चर्चित और विवादास्पद भी रहे हैं. सत्ता से 16 साल से दूर हैं, लेकिन उनकी तूती बोलती है. हालांकि उन पर कई संगीन आरोप लगे हैं. जैसे भतीजे के जरिये अपने भाई राजा वीरेंद्र के पूरे परिवार को खत्म करा देने का आरोप.

अगर नेपाल में कोई शख्स सबसे ज्यादा रहस्यमयी है, जिसके बारे में लोग कम जानते हैं तो वो पूर्व राजा ज्ञानेंद्र हैं. कई मामलों में उन पर उंगली उठी, लेकिन आरोपों का सच कभी सामने नहीं आ पाया. आज जनता जिस राजा ज्ञानेंद्र को वापस लाओ मुहिम के पीछे खड़ी है, वो सबसे विवादास्पद शख्सियत रहे हैं. राजा ज्ञानेंद्र के खिलाफ सबसे बड़ा मसला है ज्ञानेंद्र के बड़े भाई राजा वीरेंद्र शाह के परिवार का खात्मा. दुनिया को दहला देने वाला ये कांड 2001 में हुआ था. दुनिया ये जानती है और आरोप भी यही है कि राजा वीरेंद्र के बड़े बेटे राजकुमार दीपेंद्र ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, लेकिन सवालों के घेरे में राजा ज्ञानेंद्र हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जब ये जघन्य हत्याकांड हुआ था, तब वीरेंद्र के पूरे परिवार का खात्मा हो गया था, लेकिन 1 जून 2001 को जिस शख्स का बाल भी बांका नहीं हुआ था वो थे राजा वीरेंद्र के छोटे भाई ज्ञानेंद्र. 

आज भी ये सवाल अनसुलझा है कि क्या राजा वीरेंद्र के पूरे परिवार के खात्मे के पीछे साजिश ज्ञानेंद्र की थी, जो सत्ता हासिल करना चाहते थे, ये संयोग कैसे हो सकता है कि उस रात पार्टी में ज्ञानेंद्र शाह मौके पर नहीं थे. इतना ही नहीं ज्ञानेंद्र शाह का पूरा परिवार भी पार्टी में नहीं था. कहा जाता है कि पूरी साजिश में कहीं ना कहीं राजा ज्ञानेंद्र का भी रोल रहा था. कुछ सालों तक राजा ज्ञानेंद्र बतौर हिदू शासक नेपाल पर राज करते रहे, लेकिन उनका कार्यकाल काफी विवादों से भी भरा रहा था.

लोकतंत्र के राज के साथ उनकी कभी नहीं बनी. राजा ज्ञानेंद्र ने लोकतंत्र को दबाने की पूरी कोशिश की. पूरी ताकत और हक उन्होंने खुद अपने हाथ में ले लिए थे. खुद को सर्वशक्तिशाली घोषित कर दिया था बड़े भाई वीरेंद्र के दौर में राजा का दखल सत्ता में कम हो गया था, लेकिन ज्ञानेंद्र ने सारे हक खुद ले लिए. 

अगर आज की बात करें तो राजा ज्ञानेंद्र आज भी अकूत संपत्ति के मालिक हैं. उनकी जायदाद 2008 में 100 मिलियन डॉलर थी. नेपाल में उनके कई होटल हैं. कई चाय बागान हैं. वो नेपाल के बड़े निवेशक हैं.  आज दोबारा से राजा की वापसी को लेकर जो आंदोलन हो रहा है, उसको कौन लीड करेगा ये भी राजा ज्ञानेंद्र ने ही तय किया था. कुल मिलाकर नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की इस मुहिम के पीछे एक शख्स है, जिसे दोबारा नेपाल की सत्ता चाहिए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *