बन रहा ‘सपनों का महल’, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, कुछ दिन में परिवार संग होंगी शिफ्ट
जब बेटी लिएना पैदा हुई थी तब गुरमीत और देबीना ने गृहप्रवेश किया था. उस समय वो घर ठीक लगता था, लेकिन अब जगह थोड़ी बड़ी चाहिए, जिसकी वजह से कपल जल्द नए घर में शिफ्ट करेगा.