Blog

‘बेटा सुधर जाओ…’ प्रिंसिपल की जरा सी डांट से चिढ़ा 12वीं का छात्र, गोली मारकर कर दी हत्या – madhya pradesh Chattarpur 12th class student shot killed principal in school bathroom of government school minor arrested lcltm


मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले में स्कूल से डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां के धमोरा में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं क्लास के नाबालिक छात्र ने स्कूल के ही प्रिंसिपल की गोली से मारकर हत्या कर दी.आरोपी सदम यादव एवं उसके साथी छात्र मनीष यादव ने स्कूल के बाथरूम में जाकर प्रिंसिपल एस.के सक्सेना की गोली मार दी.  वारदात के बाद से स्कूल में सन्नाटा पसर गया. 

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं जिसमें छात्र हत्या को अंजाम देने के बाद बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा हैं. इधर पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही मुख्य नाबालिक आरोपी सदम यादव को यूपी के महोबा जिले से गिरफ्तार भी कर लिया है.  

पुलिस के कप्तान अगम जैन ने बताया कि प्रिंसिपल एसके सक्सेना ने 12वीं क्लास के छात्र सदम यादव को हिदायत देते हुए समझाया था कि ‘बेटा सुधर जाओ… बिगड़ो मत…’. बस इतनी सी बात को लेकर सदम को गुस्सा आ गया और उसने अपने प्रिंसिपल के ऊपर कट्टा तान दिया. उसने स्कूल के बाथरूम में पहुंचकर सक्सेना के सिर में गोली मार दी. यहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हमले के बाद सीसीटीवी में दिखा आरोपी

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाये. इसमें आरोपी साफ दिखाई पड़ गए. इसके अलावा मालूम हुआ कि वारदात के पहले छात्र ने प्रिंसिपल के चेंबर में पहुंचकर उनके हेलमेट और लंच बॉक्स के साथ चेयर को फेंक दिया था. यह पूरी घटना स्कूल स्टाफ के सामने होती रही मगर जब पुलिस ने स्कूल स्टाफ से पूछताछ की तो कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. अब सवाल यह खड़ा होता है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते हैं वहां इन बच्चों हाथों में तमंचा कहां से आया?
  
बता दें कि बीते दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ऐसा ही मामला सामने आया था जहां स्कूल के टीचर को एक छात्र को डांटने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. यहां मोबाइल फोन चलाने से मना करने पर छात्र ने शिक्षक पर हमला कर दिया था. दरअसल, टीचर ने नौवीं कक्षा के छात्र को क्लास में मोबाइल चलाने के लिए डांट दिया था. उसके बाद आरोपी छात्र ने अपने दो नकाबपोश साथियों के साथ टीचर पर हमला बोल दिया और बर्बरतापूर्वक उसकी पिटाई कर दी. ये घटना गोरखपुर के प्रतिष्ठित जुबली इंटर कॉलेज की थी. पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *