बैंकॉक से मुंबई पहुंचा शख्स, DRI ने एयरपोर्ट पर तलाशी ली तो जूतों से निकला 6.3 करोड़ का सोना! – Passenger arrested with 6 crore gold at Mumbai airport prospective buyer held too lcla
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर बड़ी कार्रवाई हुई. यहां राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने तस्करी करके लाया गया लगभग 6.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया. डीआरआई अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सोने का खरीदार भी पकड़ लिया गया है, जो तस्करी के सिंडिकेट का हिस्सा था.
एजेंसी के अनुसार, डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें विशेष जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने एक यात्री को इंटरसेप्ट किया. यह यात्री बैंकॉक से मुंबई आया था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके जूते में छिपाकर रखे गए 6.7 किलोग्राम सोने के बर्स मिले, जिनकी कीमत करीब 6.3 करोड़ रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: ’45 दिन दुबई की सोलो ट्रिप, मल्टीपल बिजनेस…’, गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि वह इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग रैकेट से जुड़ा है. प्रारंभिक पूछताछ में उसके बयान से पता चला है कि वह जो सोना लेकर मुंबई पहुंचा था, वह एक व्यक्ति को बेचना था, इसके बाद डीआरआई ने उस संभावित खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और स्मगलिंग के अन्य संभावित लिंक का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी और सोने की जब्ती तस्करी रैकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.