Blog

ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर मैरिज गार्डन आई थी दुल्हन, भगा ले गया बॉयफ्रेंड; दूल्हा बोला- विदाई वाली कार को भी कर दिया था पंचर – bride ran away with her boyfriend during the wedding reception in Bhopal lcln


यह मामला फिल्मी कहानी जैसा लगता है लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई एक शादी में ऐसा ही कुछ हुआ. शादी के रिसेप्शन के दौरान दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. दूल्हे की शिकायत पर पुलिस अब जांच में जुट गई है. 

घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने ‘आजतक’ को बताया कि क्षेत्र के रहने वाले आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रौशनी सोलंकी से हुई थी. आशीष बारात लेकर गंजबासौदा गया था और वहां से लौटकर बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन था. रिसेप्शन के लिए दूल्हा आशीष और दुल्हन रोशनी ब्यूटी पार्लर गए थे, जहां से वो सीधा शादी हॉल पहुंचे. कार के एक तरफ से दूल्हा आशीष उतरा तो दूसरी तरफ से दुल्हन रोशनी और दूल्हे की बहन उतरी.

इसी दौरान एक कार तेज़ी से आई और एक युवक ने दूल्हे की बहन को धक्का देकर दुल्हन रोशनी को कार में बैठाया और तेज़ी से मौके से फरार हो गया. पहले तो मामला किडनैपिंग का लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही तस्वीर साफ़ हो गई कि दुल्हन रोशनी अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ फरार हो गई है. 

काफी समय से था अफेयर
पुलिस के मुताबिक, रोशनी का पिछले पांच सालों से गंजबासौदा के रहने वाले अंकित नाम के युवक से अफेयर था, जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को थी और दोनों परिवारों के बीच इसे लेकर विवाद भी हुआ था. इसी बीच, रोशनी की शादी भोपाल निवासी आशीष से तय कर दी गई. मंगलवार को शादी तो हो गई, लेकिन बुधवार को रिसेप्शन के दिन दुल्हन रोशनी ने मौका देखते ही बॉयफ्रेंड अंकित के साथ भागने का प्लान बना लिया. 

गंजबासौदा में पंचर कर दी थी दूल्हे की कार
इस घटना के बाद दूल्हे पक्ष के लोग थाने पहुंचे और घटना की शिकायत की. इस दौरान दूल्हे ने बताया कि जब वो बारात लेकर गंजबासौदा गया तो वहां भी उसके साथ घटना की गई थी. जिस कार से दुल्हन को विदा करवाकर लाना था, उस कार के टायर किसी ने फाड़ दिए थे. जिसके चलते रोशनी को बारात वाली बस से विदा कर के लाना पड़ा था. फ़िलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *