मणिपुर सीएम की ‘Sorry’ पर सियासत शुरू, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा – Politics begins on Manipur CM Sorry Congress surrounds PM Modi ntc
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को राज्य में जातीय संघर्ष के लिए माफी मांगने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने पूछा कि पीएम मोदी वहां (मणिपुर) जाकर ऐसा क्यों नहीं कर सकते, जबकि वह देश और दुनिया भर की यात्रा करते रहते हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम पर जानबूझकर मणिपुर की यात्रा का टालने का आरोप लगाया है और कहा कि मणिपुर के लोग प्रधानमंत्री द्वारा उनकी उपेक्षा को नहीं समझ सकते.
कांग्रेस ने साधा निशाना
उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं जा सकते और वहां वही बात क्यों नहीं कह सकते? उन्होंने जानबूझकर 4 मई, 2023 से राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, जबकि वह देश और दुनिया भर में यात्रा करते हैं. मणिपुर के लोग इस उपेक्षा को समझ ही नहीं सकते.
उन्होंने ये टिप्पणी सीएम बीरेन सिंह द्वारा मणिपुर में जातीय संघर्ष के लिए माफी मांगने के कुछ घंटों बाद की है.
Why can’t the Prime Minister go to Manipur and say the same thing there? He has deliberately avoided visiting the state since May 4th, 2023, even as he jets around the country and the world. The people of Manipur simply cannot understand this neglect
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 31, 2024
CM ने मांगी माफी
सीएम एन. बीरेन सिंह ने राज्य के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि राज्य में जो कुछ हुआ उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा. मुझे खेद है और माफी मांगना चाहता हूं, लेकिन पिछले तीन-चार महीनों में अपेक्षाकृत शांति देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.
सिंह ने इंफाल में कहा, ‘जो कुछ हुआ वह हो गया… मैं सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपनी पिछली गलतियों को माफ कर दें और शांतिपूर्ण एवं समृद्ध मणिपुर में एक साथ रहकर नए सिरे से जीवन शुरू करें.’
‘गोलीबारी की घटना में आई कमी’
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि मई 2023 में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से पिछले 20 महीनों में राज्य में गोलीबारी की घटनाओं में कमी आई है. बता दें कि मणिपुर में मई 2023 से जातीय हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.