मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, BSP में होगी वापसी, बोलीं- उत्तराधिकारी बनाने का सवाल ही नहीं – BSP supremo Mayawati forgives nephew Akash Anand he will return to BSP says there is no question appointing successor ntc
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निष्कासित किए गए अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है. दरअसल, आकाश ने बुआ मायावती से माफी मांगते हुए X पर चार पोस्ट की थी, इस पर मायावती का रिएक्शन भी सामने आ गया है.उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया है.
मायावती ने कहा कि आकाश आनंद द्वारा सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने और सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बसपा और मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर उन्हें (आकाश आनंद) एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया है.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने, आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर लगातार लोगों से संपर्क करता रहा है और आज उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है.
उत्तराधिकारी को लेकर साफ किया रुख
इसी के साथ मायावती ने उत्तराधिकारी को लेकर भी अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने X पर लिखा कि अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, तब तक मान्यवर कांशीराम की तरह पार्टी और मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान और तन्मयता से समर्पित रहकर काम करती रहूंगी. ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. मैं अपने निर्णय पर अटल हूं और रहूंगी.
आकाश के ससुर को लेकर नाराजगी जारी
हालांकि आकाश आनंद के ससुर को लेकर मायावती की नाराजगी अभी भी जारी है. मायावती ने कहा कि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं, उन्होंने गुटबाजी जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसलिए उनको माफ करने और पार्टी में वापस लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
क्या कहा था आकाश आनंद ने?
आकाश आनंद ने मायावती से माफी मांगते हुए X पर पोस्ट में लिखा था कि मैं सिर्फ बहनजी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा. पार्टी में अपने से बड़ों और पुराने लोगों की भी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा. बहनजी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी और बहनजी के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.
क्या था मामला?
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पिछले महीने आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. आकाश के पार्टी से निकाले जाने का कारण उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव को बताया गया था. मायावती ने कहा था कि पार्टी और मूवमेन्ट की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया.