मुंबई में बागेश्वर बाबा का क्रिकेट मैच… एक ओवर में झटक डाले इतने विकेट, महाराष्ट्र पुलिस को हराया – Dhirendra Shastri played a cricket match with Mumbai Police during his eleven day visit to Maharashtra lcln
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 दिवसीय महाराष्ट्र राज्य यात्रा पर हैं. मुंबई में उनकी यात्रा जारी है. इस दौरान बागेश्वर महाराज 5 से 11 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करेंगे.
प्रथम दिवस की श्रीमद्भागवत कथा विराम के बाद बागेश्वर महाराज ने कथा परिसर में मौजूद इंडियन कॉर्पोरेशन के गोदाम में बने निवास में कुछ समय रुकने के बाद, वहां मौजूद सेवादारों और सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र पुलिस के साथ एक क्रिकेट मैच खेला.
सभी सेवादारों और बागेश्वर महाराज की Y सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी मैच में भाग लिया. एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस व निवासी सेवादार थे और दूसरी टीम में मध्य प्रदेश टीम से बागेश्वर धाम के महाराज, सुरक्षाकर्मी और सेवादार थे.
दोनों टीमों में 9-9 खिलाड़ी थे और 6- 6 ओवर का मैच रखा गया. प्रथम बल्लेबाजी महाराष्ट्र टीम ने की. मध्य प्रदेश टीम से प्रथम ओवर बागेश्वर महाराज ने डाला, जिसमें उन्होंने 9 रन दिए और 1 विकेट लिया.
चौथे ओवर में पुनः बागेश्वर महाराज ने गेंदबाजी की और 6 बॉल में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. महाराष्ट्र टीम ने 6 ओवर में कुल 48 रन बनाए और मध्य प्रदेश (बागेश्वर महाराज जी की टीम को) यह लक्ष्य दिया.
मध्य प्रदेश टीम की ओर से ओपनिंग करने के लिए बागेश्वर बाबा और सेवादार सत्यम शुक्ला आए. बागेश्वर महाराज और सत्यम ने 38 रनों की साझेदारी की. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बागेश्वर बाबा रन आउट हो गए. उसके बाद मध्य प्रदेश टीम के सुरक्षाकर्मी दीपेश सोनी आए और अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर 9 विकेट से मैच जीत लिया.