‘मैं और करीना बेडरूम में थे, तभी चीखें सुनी…’, सैफ ने बताया 16 जनवरी की रात के हमले का एक-एक सच – Saif Ali Khan Knife Attack Case Mumbai Bandra Police Records Statement NTC
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं. सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया. इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया.
मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी. वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा. जहांगीर भी रो रहा था. सैफ ने बताया कि जब हमलावर ने उन्हें चाकू मारा तो वह काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया.
यह भी पढ़ें: सैफ के घर से लिए गए फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल इस्लाम से मैच, मुंबई पुलिस ऐसे करेगी खान परिवार की सुरक्षा
सैफ अली खान ने बताया कि इस बीच उनकी नर्स ने जहांगीर को भी कमरे से निकाला और उसे बंद कर दिया. सैफ ने बताया कि हर कोई सदमे और डर में था कि यह आदमी घर में कैसे घुस आया. हमलावर ने फिलिप पर भी हमला किया.
सैफ के दोस्त ने अस्पताल में दिया परिवार का साथ
फिलहाल एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर में हैं. वारदात के बाद घायल स्थिति में उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनके मित्र अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी का प्रोसेस पूरा किया था. अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं. 16 जनवरी को उन्हें सैफ अली खान के परिवार के सदस्यों से सुबह 3:30 बजे के आसपास फोन आया कि वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां सैफ को भर्ती कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 7 साल के तैमूर का हाथ पकड़कर अस्पताल पहुंचे थे सैफ, नैनी ललिता हैरान, बोलीं- मैं सोचकर…
सैफ के साथ अस्पताल नहीं गए थे जैदी
अफसर जैदी सुबह 4 बजे के आसपास अस्पताल पहुंचे. बता दें कि अफसर जैदी सैफ को अस्पताल लेकर नहीं गए थे. उन्हें बाद में परिवार द्वारा अस्पताल पहुंचने के लिए बुलाया गया ताकि वे भर्ती की औपचारिकताएं पूरी कर सकें. जख्मी सैफ को एक कर्मचारी अस्पताल ले गए. अफसर जैदी ने कहा कि वे परिवार के अनुरोध के अनुसार मीडिया से बात नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने यह जानकारी दी.