ये बिजनेसमैन फ्री में बांट रहा चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट! साथ में खाने, पीने के कूपन भी – Dubai businessman distributed free Champions Trophy tickets tstsd
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में क्रिकेट का खुमार चढ़ने लगा है. इसी बीच दुबई स्थित व्यवसायी और डेन्यूब समूह के उपाध्यक्ष अनीस साजन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के टिकट अपने कर्मचारियों को मुफ्त में बांट रहे हैं.
डेन्यूब समूह के कर्मचारी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले सभी भारतीय मैच देख सकेंगे. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले मैच भी शामिल हैं.
यूएई में रहते हैं 3.7 मिलियन इंडियन और 1.7 मिलियन पाकिस्तानी
यूएई में 3.7 मिलियन से ज्यादा भारतीय और लगभग 1.7 मिलियन पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं. क्रिकेट के प्रति दक्षिण एशियाई लोगों में जुनून भी कुछ ज्यादा होता है. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के जरिए टिकटों की बिक्री शुरू होते ही दो बार ऐसा हुआ कि ऑनलाइन सारी टिकटें कुछ ही मिनटों में बिक गईं.
कई लोगों के लिए टिकट खरीद पाना नहीं है संभव
इन हाई स्टेक मैचों में सीट रिजर्व करना कई लोगों के लिए, खासकर ब्लू-कॉलर स्टाफों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. इसलिए डेन्यूब के कर्मचारियों को चार प्रमुख खेलों के लिए प्रति मैच 60 टिकट मिले हैं. इस वजह से ऑफिस में काम करने वाले वैसे क्रिकेट प्रेमी को टूर्नामेंट के कुछ सबसे ज्यादा रोमांचक मैचों को लाइव देखने का मौका मिल सकेगा.
कुछ सबसे ज्यादा रोमांचक मैचों के बांटे गए मुफ्त टिकट
मुफ्त टिकट बांटने की प्लानिंग कुछ सबसे ज्यादा रोमांचक मैचों को लेकर बनाई गई है. इनमें 20 फरवरी को बांग्लादेश बनाम भारत, 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान, 2 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड और 4 मार्च को होने वाला सेमीफाइनल के मैच शामिल हैं.
लकी ड्रॉ के जरिए दिए गए मैच के टिकट
मुफ्त टिकट के लिए कर्मचारियों का सेलेक्शन लकी ड्रा के माध्यम से हुआ. इससे मैच देखने के इच्छुक कर्मचारियों को मुफ्त टिकट लेने का समान अवसर मिला. क्रिकेट बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के कर्मचारियों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है. इसलिए इन देशों के कर्मियों को प्राथमिकता दी गई.
कंपनी के सीएसआर एक्टिविटि का है हिस्सा
कंपनी ने कहा कि यह पहल कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम का हिस्सा है. इसका उद्देश्य मेहनती लोगों को पुरस्कृत करना है. हमारे कई ब्लू-कॉलर कर्मचारी समर्पित क्रिकेट प्रेमी हैं, लेकिन टिकट की ऊंची कीमतें और भारी मांग के कारण उनके लिए लाइव मैच देखना एक दूर का सपना बन जाता है.
मुफ्त में दिया जाएगा खाना पीना
ऐसे में सीएसआर पहल के तहत कंपनी ने मुफ्त में टिकट देने के साथ स्टेडियम में नाश्ता और पानी खरीदने के लिए कूपन की व्यवस्था भी की है. साथ ही मैच के बाद, घर वापस जाने के लिए फिर से भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे.