Blog

ये 3 बड़े कारण… शेयर बाजार में भगदड़, सेंसेक्‍स 1400 अंक टूटा, इन स्‍टॉक में 20% तक गिरावट! – Stock Market Crash Sensex Nifty Down upto 1400 points HDFC Bank UCO punjab and Sind plunge 20 percent tutd


भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट थी, लेकिन दोपहर बाद बाजार में हैवी गिरावट (Stock Market Crash) आ गई. सेंसेक्‍स (Sensex) 1390 अंक से टूटकर और निफ्टी (Nifty) 353 अंक तक गिरकर क्‍लोज हुआ. इसके अलावा, बैंक निफ्टी (Nifty Bank) में 737 अंकों की गिरावट आई. 

SENSEX अभी 76024, जबकि निफ्टी 23165 पर क्‍लोज हुआ. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 2 शेयर गिरावट पर रहे, जबकि सिर्फ तीन शेयर में तेजी रही, जिसमें से Induind Bank में 5 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल रही. HDFC Bank Share में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. इसी तरह Sunpharma, HCL Tech, Infosys और Bajaj Finserv के शेयर में भी 3 फीसदी से ज्‍यादा की कमी आई. 

क्‍यों आई मार्केट में इतनी बड़ी गिरावट? 

ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ का डर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) यानी जवाबी टैरिफ लागू करने का ऐलान करने वाले हैं. इसके चलते भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजार डरे हुए हैं. ट्रंप इस दिन को अमेरिका के लिए “मुक्ति दिवस” बता रहे हैं. 

क्रूड ऑयल के दाम में तेजी 
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil) में उछाल भी भारतीय शेयर बाजार के लिए एक निगेटिव खबर रही. ब्रेंट क्रूड ऑयल का प्राइस 1.51 फीसदी बढ़कर 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिससे भारत के इंपोर्ट बिल को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं ट्रंप ने रूस से तेल खरीदारों को चेतावनी भी दी है. 

अमेरिका में मंदी का खतरा 
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अमेरिका में मंदी आने की संभावना को बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है. पहले ब्रोकरेज ने मंदी आने का 20 प्रतिशत अनुमान जताया था. ऐसे में मार्केट में जोखिम और बढ़ गया है और निवेशक डरे हुए नजर आ रहे हैं. 

20 फीसदी तक टूटे ये शेयर 
Redington के शेयर 5.58 फीसदी, Neuland Labs 5.13%, Amber Enterprises के शेयर में 4.56 फीसदी की गिरावट आई है. Voltas के शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा, पॉलिसी बाजार 4.82 प्रतिशत, Info Edge के शेयर 5.25 फीसदी और बजाज होल्डिंग के शेयर 4.71 फीसदी टूटे. पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर में आज 20 फीसदी का लोअर सर्किट देखा गया. वहीं यूको बैंक के शेयर में 12 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *