Blog

रनवे से उतरकर दूर तक फिसला प्लेन, फिर जोरदार धमाका और आग की लपटें… साउथ कोरिया हादसे का Video – Jeju Air flight carrying 181 people crashed at South Korea Muan International Airport ntc


दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान के रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 47 लोगों की मौत हो गई. रायटर्स के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाले 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को लेकर जेजू एयर का विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था. हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे जाकर एक फेंसिंग से टकरा जाता है. टकराने के बाद विमान में एक जोरदार धमाका होता है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं. टकराने के तुरंत बाद ही विमान में आग लग जाती है.

अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरने वाला यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और फेंसिंग से टकरा गया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया है कि विमान में आग लग गई और चारो ओर धुआं और आग फैल गई. 

योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. 175 यात्री में 173 यात्री दक्षिण कोरियाई थे और दो थाई नागरिक थे.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *