Blog

रामनवमी पर आर-पार… सियासत धुआंधार! यूपी, बंगाल और झारखंड समेत कई राज्यों में पुलिस अलर्ट – Politics fierce on Ram Navami Police alert in many states including Bengal, UP and Jharkhand ntc


रामनवमी को लेकर देशभर में तैयारी है. तमाम जगहों पर इस पावन पर्व के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. खास कर धर्म नगरी में विशेष व्यवस्था है. यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. कई जगहों पर धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीजे, बाइक रैली और भड़काऊ गतिविधियों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. कई जिलों में NSA जैसी कठोर धाराएं लगाने की चेतावनी भी दी गई है. ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी के जरिए रखी नजर रखी जाएगी. 

रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. वैसे तो हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ शोभायात्रा की मंजूरी दी है. लेकिन बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग चल रही है. रामनवमी के आयोजन में चंद घंटे बाकी हैं. लेकिन एक तरफ बीजेपी की प्लानिंग है तो दूसरी ओर टीएमसी की भी तैयारी है. सिलिगुड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पताके बांटे हैं. पोस्टर भी लग गए हैं. मिठाइयां बन रही हैं. ताकि रविवार के रामनवमी का आयोजन भव्य और दिव्य हो सके. वही ममता सरकार ने तमाम शहरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके. पूरे पश्चिम बंगाल में करीब 20 हजार शोभा यात्रा और जुलूस निकाले जाएंगे. टीएमसी ने हुगली में राम-सीता की तस्वीर के साथ अस्त्रहीन संकीर्तन रैली निकालने का फैसला किया है. 

रामनवमी पर ऐसा तनाव नया नहीं. पिछले 7 साल से रामनवमी राजनीति का नया हथियार बना हुआ है. इस बार इस विवाद में सियासी शोर है तो विवाद का जोर है. बीते दिनों मालदा के मोथाबाड़ी में रामनवमी रैली रिहर्सल के दौरान बवाल हुआ था. उसी का हवाला देते हुए बीजेपी ममता सरकार पर वार कर रही है. लेकिन बीजेपी के इसी प्लान के खिलाफ टीएमसी ने भी अपनी तैयारी की है. हुगली में TMC नगर संकीर्तन करने वाली है.  रामनवमी पर इसी तनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में व्यापक पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं. सबसे ज्यादा व्यवस्था हावड़ा में रहेगी, जहां सबसे ज़्यादा पुलिस का बंदोबस्त रखा जा रहा है. क्विक रेस्पॉस टीम, रैपिड एक्शन फ़ोर्स को भी तैयार रखा गया है. 

अयोध्या में विशेष तैयारी

यूपी की बात करें तो अयोध्या में इस बार रामनवमी विशेष रहने वाला है. वहां रामलला के दरबार को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. सरयू तट 2 लाख दीपों से जगमग होगा. श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू का जल छिड़का जाएगा. यूपी पुलिस ने संवेदनशील जिलों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है. संभल, लखनऊ समेत कई 42 जिलों को हाईअलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस प्रशासन अलर्ट है ताकि रामनवमी का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके.

वहीं संभल में रामनवमी को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी के अन्य शहरों में भी खास इंतजाम हैं. संभल में रविवार की शाम रामनवमी की भव्य शोभायात्रा जमा मस्जिद से करीब 50 मीटर की दूरी पर डाकखाना तिराहे से शुरू होगी. इस दौरान रैपिड रिएक्शन फोर्स की तैनाती पहले से ही कर दी गई है. RAF के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस ने रामनवमी को लेकर शोभायात्रा के आयोजकों से रूट की पूरी जानकारी भी ली है. 

माहौल बिगाड़ने वालों पर NSA की होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में प्रशासन ने बेहद सख्त रुख अपनाया है. रामनवमी को लेकर सेंधवा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम आशीष वाघेला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो CRPC और IPC तो छोटी बात है, जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, “ऐसा करने वाले दोबारा चांद-सूरज नहीं देख पाएंगे.”

Kolkata High Court nod to Hindu outfit's Ram Navami rally, conditions apply  - India Today

पटना में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

बिहार की राजधानी पटना में भी रामनवमी को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. प्रशासन ने डीजे संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. नियमों के उल्लंघन पर अब तक 26 डीजे सिस्टम जब्त किए गए हैं. साथ ही, लाउड स्पीकर एक्ट के उल्लंघन पर डीजे संचालकों के खिलाफ लगातार विधिसम्मत कार्रवाई जारी है.

झारखंड में डीजे और बाइक रैली पर रोक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक आयोजनों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध हो, और बाइक रैली जैसी नई परंपराओं पर पूरी तरह रोक लगाई जाए. उन्होंने सभी उपायुक्तों और एसपी को स्पष्ट निर्देश दिए कि शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन और CCTV से हो तथा शांति समिति के साथ लगातार समन्वय बना रहे. मुख्यमंत्री सोरेन ने यह भी कहा कि राज्यभर में जो स्थान पूर्व में विवादास्पद रहे हैं या संवेदनशील माने जाते हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए. पुलिस को यह निर्देश दिया गया कि शोभायात्राओं का भौतिक सत्यापन किया जाए और किसी भी नई परंपरा के नाम पर अराजकता न फैलने दी जाए.

मुंबई में 13,500 से अधिक पुलिस बल तैनात

रामनवमी के मद्देनज़र मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. डीसीपी ऑपरेशन्स, मुंबई द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, शहर में 20 डीसीपी, 51 एसीपी, 2,500 पुलिस अधिकारी, और 11,000 पुलिसकर्मी (कांस्टेबल स्तर के) सुरक्षा ड्यूटी पर लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त, SRPF की 9 कंपनियां भी तैनात की गई हैं, जो संवेदनशील इलाकों में नजर रखेंगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *